अपनी आगामी फिल्म ‘मर्दानी 2’ की रिलीज की तैयारी में व्यस्त अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि उनकी फिल्म जागरूकता लेकर आएगी। रानी ने आईएएनएस को बताया, “‘मर्दानी 2’ का संदेश जागरूकता लाने और महिलाओं व लड़कियों को इस खतरे के बारे में सचेत रहने की आवश्यकता के बारे में बताने से है क्योंकि खतरे का कोई चेहरा नहीं होता है। आप इसकी पहचान नहीं कर सकते हैं।”
रानी ने आगे कहा, “कान व आंखों को खोले रखना जरूरी है और ‘मर्दानी’ की दोनों ही फिल्मों में जागरूक रहने संबंधी बातें अहम रही हैं, इसमें मूल रूप से यही है कि किस तरह से अपराधों को अंजाम दिया जाता है और लोग दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के शिकार होते हैं।”
फिल्म भारत में किशोरों द्वारा की जाने वाली हिंसात्मक अपराधों पर केंद्रित है और किस तरह से यह कम उम्र की लड़कियों या महिलाओं के लिए खतरा पैदा करती है, इस बारे में भी फिल्म में बात की गई है।
रानी इसमें पुलिस अफसर शिवानी रॉय के अपने किरदार को दोहरा रही हैं, फिल्म में रानी को एक ऐसे ही अपराधी का पीछा करते दिखाया गया है जो घृणित अपराधों को भयावह ढंग से अंजाम देता है।
आदित्य चोपड़ा द्वारा यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज हो रही है।