राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कई ऐसे सदस्य सदन से अनुपस्थित हैं, जिन्होंने संबंधित मंत्रियों से जवाब मांगे थे। प्रश्नकाल के दौरान 15 में से ऐसे छह सांसद अनुपस्थित पाए गए, जिनके प्रश्न सूचीबद्ध थे।
नायडू ने कहा, “माननीय सदस्यों मुझे दुख है कि यह बात कहनी पड़ रही है। यह बार-बार हो रहा है। 15 तारांकित प्रश्न थे और छह सदस्य अनुपस्थित रहे। प्रश्न पूछने के बाद भी अगर वे अनुपस्थित हैं, तो यह खेदजनक स्थिति है।”
सदन के सभापति ने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए कहा कि मंत्री की ओर से जवाब देने के समय मौखिक जवाब मांगने वालों को उपस्थित होना चाहिए।
नायडू ने पहले भी सदन में अपने आचरण के लिए सांसदों की खिंचाई की थी।
इसके अलावा नायडू ने हाल ही में सदस्यों को सलाह दी थी कि वे चर्चा या भाषण के दौरान सदन में किसी भी तरह की वस्तु को प्रदर्शित न करें और अनुमति के बिना बातचीत न करें।