Sat. Jan 11th, 2025
    niti aayog rajiv kumar

    नीति आयोग के वाईस चेयरमैन राजीव कुमार नें हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषित ‘न्याय’ योजना पर टिपण्णी करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने के लिए अक्सर ऐसे वादे करती है, जिसके पुरे होने के आसार बहुत कम होते हैं।

    राजीव कुमार के इस बयान पर चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी, जिसमें चुनाव आयोग नें राजीव कुमार से इसपर जवाब माँगा था।

    अब हालाँकि चुनाव आयोग नें कहा है कि राजीव कुमार नें चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है और उन्हें इसपर सजा दी जायेगी।

    NDTV के मुताबिक, चुनाव आयोग नें राजीव कुमार को एक पात्र लिखा है जिसमें कहा गया है, “चुनाव आयोग नें आपके जवाब को संतोषजनक नहीं माना है।”

    पत्र में आगे लिखा गया, “सरकारी सेवकों को सिर्फ अपने काम में ही नहीं बल्कि अपने आचरण से भी तटस्थ रहना चाहिए, जो आपके केस में नहीं पाया गया है।”

    आगे लिखा गया, “चुनाव आयोग नें आपके बयान पर आपत्ति जताई है और आपसे आशा है कि आब भविष्य में अपने आचरण का पालन करेंगे।”

    राजीव कुमार का बयान

    राजीव कुमार नें कांग्रेस की नीति की आलोचना करते हुए कहा था, “5 करोड़ गरीब परिवारों को न्यूनतम आय गारंटी के तहत सालाना 72,000 रुपये देने के वादे से राजकोषीय अनुशासन धराशायी हो जायेगा और इस योजना से एक तरह से काम नहीं करने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा।”

    एक अन्य ट्वीट में राजीव कुमार नें कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी की यह रीति है कि वह चुनाव जीतने के लिए बड़े-बड़े वादे करती है।

    ऐसा कहा जा रहा कि चुनाव आयोग को दिए अपने बयान में राजीव कुमार नें कहा था कि उन्होनें यह बयान एक अर्थशास्त्री के रूप में दिया था और ना कि एक पब्लिक सेवक के रूप में।

    उन्होनें यह भी साफ़ किया था कि उनके बयान को नीति आयोग की ओर से जारी बयान नहीं समझना चाहिए।

    न्याय स्कीम

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी नें पिछले महीनें न्याय स्कीम की घोषणा करते हुए कहा था कि इसके जरिये भारत के 20 प्रतिशत सबसे कमजोर लोगों को, जिसमें करीबन 5 करोड़ परिवार आते हैं, उन्हें सरकार सालाना 72,000 रुपए देगी।

    कांग्रेस की इस योजना पर हालाँकि कई लोगों नें सवाल खड़े किये हैं, लेकिन राहुल गाँधी और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम नें बार-बार साफ़ किया है कि उन्होनें गहराई से जांच परखकर इस योजना की घोषणा की है।

    कांग्रेस पार्टी नें इस योजना को गरीबी पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ बताया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *