Sat. Jan 4th, 2025
    शेन वॉर्न

    आईपीएल 2018 में दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस बात की आधिकारिक घोषणा करते हुए शेन वार्न को बतौर मेंटर टीम में वापस लाने की पुष्टि की। 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स को ख़िताब दिलाने वाले कप्तान शेन वार्न ने तीन साल तक राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी की थी।

    शेन वार्न ने अपनी वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि, “राजस्थान रॉयल्स की मेरी ज़िंदगी में एक अहम जगह है, और मुझे खुशी है कि टीम प्रबंधन ने मुझे वापस टीम की सेवा करने का अवसर दिया। हमारे पास कुछ अच्छे और उत्साह से भरपूर खिलाड़ी हैं, जिन्हें हमें अच्छे से संवारना है।” वार्न के साथ ही साथ ज़ुबिन भरुचा की भी वापसी हुई है जो कि 2008 से ही टीम का हिस्सा रहे हैं।

    राजस्थान रॉयल्स के सहमालिक मनोज बडाले ने शेन वार्न की वापसी पर अपनी राय रखते हुए कहा, “वार्न के आने से हमें काफी खुशी हुई है, उनकी मौजूदगी से टीम को अलग ही उत्साह मिलेगा। वार्न को वापस लाना हमारी तरफ से उन सभी फैन्स को एक तोहफा है जिन्होंने मुश्किल समय में हमारा साथ नहीं छोड़ा।”