रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को आईपीएल के अपने चौथे मैच में एक और हार सामना करना पड़ा है। कल आरसीबी की टीम आईपीएल के मैच नंबर 14 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल रही थी। जहां टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को 159 रनो का लक्ष्य दिया था, आरसीबी की टीम ने डेथ ओवर में कई कैच छोड़ने जिससे उनको मैच हार कर खामियाजा भुगतना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आरसीबी के खिलाफ मैच जीतकर आईपीएल की अपनी पहली जीत दर्ज की है।
टॉस: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोहली ने टॉस हारने के बाद कहा कि हमें वैसे भी पहले बल्लेबाजी करने थी। तो दोनो कप्तान टॉस के बाद खुश नजर आए।
पहली पारी: राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने शानदार गेंदबाजी की और बैंगलोर की टीम कसे 3 अहम बल्लेबाजो के विकेट चटकाए। उनके 3 विकेट में कप्तान विराट कोहली (23), एबी डिविलियर्स 13 और शिमरन हेटमायर (1) का विकेट शामिल था। उन्होने अपने 4 ओवर के स्पैल में केवल 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लेकिन मार्कस स्टोइनिस और पार्थिव पटेल ने पारी को संभालते हुए बैंगलोर की टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
Shreyas Gopal v RCB
2 for 22 (4) – dismissed: Kohli, AB
4 for 16 (4) – dismissed: Parthiv, Moeen, Mandeep, AB
3 for 12 (4) – dismissed: Kohli, AB, Hetmyer@rajasthanroyals @RCBTweets #IPL #RRvRCB— The CricViz Analyst (@cricvizanalyst) April 2, 2019
वह पार्थिव पटेल थे जो अपने बल्ले से आरसीबी के लिए रन बनाने में कामयाब रहे, उन्होने 41 गेंदो में 67 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था, जिसकी बदौलत टीम के अच्छे स्कोर तक पहुंच पाई। स्टोइनिस ने नाबाद 31 रन बनाए और उन्होने मोईन अली(18) के साथ एक तेज 32 रन की साझेदारी भी की थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत शानदार रही और टीम ने आरसीबी पर पहले ओवर से ही हावी होना शुरु कर दिया। पहले 7 ओवर तक जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे ने टीम के लिए जीत की नींव रख दी थी। उसके बाद 7वें ओवर की चौथी गेंद पर रहाणे (22) रन पर अपना विकेट गंवा बैठे और टीम का स्कोर उस वक्त 60 रन था।
The man of the moment, @ShreyasGopal19 is still as humble as ever.
Our spinner! 😍 #HallaBol #RRvRCB #RR pic.twitter.com/MHiAJawfrf
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 3, 2019
उसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए स्टीवन स्मिथ ने जोस बटलर का अच्छा साथ निभाया और उन्होने 31 गेंदो में 38 रन की पारी खेली। टीम ने 12वें ओवर तक 100 रन के स्कोर को छू लिया था। लेकिन उसके बाद बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर 59 रन के स्कोर पर युजवेंद्र चहल का शिकार बन गए। लेकिन उसके बाद बैंगलोर की टीम से लगभग मैच निकल ही गया था और उसके बाद बैंगलोर की टीम 19वें ओवर में स्टीवन स्मिथ का विकेट ही चटका पाए और स्कोर 154 रन हो गया था। आखिरी ओवर में आऱआर की टीम को केवल चार रन की जरुरत थी। जिसे आरआर की टीम ने एक गेंद शेष रहते बना लिया था और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली।
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के मैच की हाईलाइट आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।