राजस्थान के सरकारी अस्पताल में एक महीने में 77 से अधिक बच्चों की मौत को भाजपा ने गंभीरता से लिया है। भाजपा ने मामले की जांच के लिए सोमवार को चार महिला सांसदों की फैक्ट-फाइंडिंग टीम गठित की है। यह टीम मंगलवार को अस्पताल का दौरा कर तीन दिन के भीतर कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट देगी।
कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान के दौसा से सांसद जसकौर मीणा, उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, हुगली(पश्चिम बंगाल) से सांसद लॉकेट चटर्जी और महाराष्ट्र की सांसद भारती पवार को शामिल किया है।
जेपी नड्डा ने कहा है कि यह प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कोटा का दौरा कर अस्पताल में बच्चों की मौत के संबंध में वहां की स्थितियों की समीक्षा कर तीन दिन में रिपोर्ट देगी।
बता दें कि राजस्थान के कोटा स्थित सरकारी अस्पताल जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय एवं न्यू मेडिकल कॉलेज में एक महीने में 77 बच्चों की मौत का मामला सुर्खियों में है। बच्चों की मौत पर घिरी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट को हटाकर जांच के आदेश दिए हैं। विपक्षी भाजपा इस मुद्दे पर हमलावर है।