Sun. Jan 19th, 2025
    पद्मावती फिल्म भंसाली

    संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म पद्मावती कई कारणों से इस समय चर्चा का विशेष मुद्दा बनी हुई है। फिल्म में राजस्थान की राजपूत रानी पद्मावती के जीवन से सम्बंधित घटनाओं को दर्शाया गया है। ऐसे में एक ओर जहाँ यह फिल्म राजपूतों के लिए गर्व का विषय होनी चाहिए थी, कुछ कारणों से यह विवाद का विषय बन गयी है।

    फिल्म के ट्रेलर में रानी पद्मावती को नाच-गान करते हुए दिखाया गया है। राजपूत समाज का मानना है कि उस जमाने में रानियां नाच-गान तो क्या, बाहर भी नहीं निकलती थी। ऐसे में लोगों का मानना है कि फिल्म में मसाला डालने के लिए भंसाली ने दीपिका पादुकोण, पद्मावती के किरदार में, से आइटम डांस कराया है।

    इस विषय में ट्विटर पर लोगों का गुस्सा साफ़ दिखाई दे रहा है।

    जयपुर की राजकुमारी और भाजपा की विधायक दिया कुमारी ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि यदि फिल्म में कुछ भी गलत हुआ तो राजस्थान में हंगामा हो जाएगा।

    इस विषय में विवाद बढ़ता देख अब फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इस फिल्म में राजपूतों की मर्यादा का ख्याल रखा गया है।

    https://www.youtube.com/watch?v=VzF2RNtUbPs

    भंसाली के इस तरह फिल्म पर सफाई देने पर कई लोगों ने दुःख जताया है। लोगों ने कहा है कि भंसाली जैसे बड़े फिल्म निर्माता को लोगों के सामने आकर अपनी फिल्म के लिए सफाई देनी पड़ रही है, यह शर्म की बात है।

    https://twitter.com/rohitroy500/status/928460568444526592

    इसके बावजूद भी राजपूत समाज का गुस्सा देखते हुए अभी यही लग रहा है कि फिल्म मुश्किल में पड़ सकती है। एक जानकारी के मुताबिक राजस्थान में फिल्म को प्रसारित करने के लिए अभी तक किसी भी सिनेमा घर ने फिल्म से राइट्स नहीं लिए हैं। इसका मतलब अभी तक राजस्थान में फिल्म के रिलीज़ होने की कोई गुंजाइश नहीं है।

    आने वाले समय में यदि फिल्म के सदस्य राजपूत समाज को यह भरोसा दिलाने में सफल हो जाते हैं, कि इसमें उनकी मर्यादाओं के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है, तो कुछ हो सकता है। तब तक के लिए फिल्म का भविष्य मुश्किल में ही दिखा रहा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।