संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म पद्मावती कई कारणों से इस समय चर्चा का विशेष मुद्दा बनी हुई है। फिल्म में राजस्थान की राजपूत रानी पद्मावती के जीवन से सम्बंधित घटनाओं को दर्शाया गया है। ऐसे में एक ओर जहाँ यह फिल्म राजपूतों के लिए गर्व का विषय होनी चाहिए थी, कुछ कारणों से यह विवाद का विषय बन गयी है।
फिल्म के ट्रेलर में रानी पद्मावती को नाच-गान करते हुए दिखाया गया है। राजपूत समाज का मानना है कि उस जमाने में रानियां नाच-गान तो क्या, बाहर भी नहीं निकलती थी। ऐसे में लोगों का मानना है कि फिल्म में मसाला डालने के लिए भंसाली ने दीपिका पादुकोण, पद्मावती के किरदार में, से आइटम डांस कराया है।
इस विषय में ट्विटर पर लोगों का गुस्सा साफ़ दिखाई दे रहा है।
Rajasthan is famous worldwide for its rich history & Heritage, being a Rajasthani Kshatriya i am honored that #SanjayleelaBhansali is celebrating my culture , bravery of Rajputs & Rani padmini on global platform through his film #Padmavati . Thanks a lot sir .
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) November 8, 2017
जयपुर की राजकुमारी और भाजपा की विधायक दिया कुमारी ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि यदि फिल्म में कुछ भी गलत हुआ तो राजस्थान में हंगामा हो जाएगा।
I will not allow any distortion of the valiant history of Rajasthan & Sacrifice of its people in fighting barbarians by movie #Padmavati
— Diya Kumari (@KumariDiya) November 7, 2017
I am a daughter of the holy soil of Rajasthan and Rani Padmavati is the symbol of courage & honor of woman of our country. No disrespect to her will be tolerated by anyone. #padmavati
— Diya Kumari (@KumariDiya) November 8, 2017
इस विषय में विवाद बढ़ता देख अब फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इस फिल्म में राजपूतों की मर्यादा का ख्याल रखा गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=VzF2RNtUbPs
भंसाली के इस तरह फिल्म पर सफाई देने पर कई लोगों ने दुःख जताया है। लोगों ने कहा है कि भंसाली जैसे बड़े फिल्म निर्माता को लोगों के सामने आकर अपनी फिल्म के लिए सफाई देनी पड़ रही है, यह शर्म की बात है।
https://twitter.com/rohitroy500/status/928460568444526592
इसके बावजूद भी राजपूत समाज का गुस्सा देखते हुए अभी यही लग रहा है कि फिल्म मुश्किल में पड़ सकती है। एक जानकारी के मुताबिक राजस्थान में फिल्म को प्रसारित करने के लिए अभी तक किसी भी सिनेमा घर ने फिल्म से राइट्स नहीं लिए हैं। इसका मतलब अभी तक राजस्थान में फिल्म के रिलीज़ होने की कोई गुंजाइश नहीं है।
आने वाले समय में यदि फिल्म के सदस्य राजपूत समाज को यह भरोसा दिलाने में सफल हो जाते हैं, कि इसमें उनकी मर्यादाओं के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है, तो कुछ हो सकता है। तब तक के लिए फिल्म का भविष्य मुश्किल में ही दिखा रहा है।