राजस्थान निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी को यहां एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस ने अपनी शानदार जीत दर्ज की है । वहीं बीजेपी 30 शहरों में अपना बहुमत गंवा चुकी है। इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राजस्थान की शहरी निकाय चुनावों में कांग्रेस नंबर वन बनी है वहीं बीजेपी तीसरे पायदान पर खिसक चुकी है।
कांग्रेस के लिए यह जीत बहुत बड़ी मानी जा रही है। बीजेपी का यहां बुरी तरह हारना यह बता रहा है कि यहां की जनता को बीजेपी की कार्यशैली पर विश्वास नहीं रह गया है। 12 दिसंबर को 50 निकाय सीटों के लिए हुए चुनाव में लगभग 80 फ़ीसदी वोटिंग हुई थी। इसका परिणाम 13 दिसंबर को घोषित हुआ।
कुल 1775 वार्डों पर चुनाव हुआ था। इसमें कांग्रेस के खाते में 619 वार्ड आये , वहीं 597 निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुयी। 547 प्रत्याशियों के साथ बीजेपी तीसरे नम्बर पर रही है। इन निकायों में अध्यक्ष व सभापति के लिये 14 दिसम्बर को लोक सूचना जारी होगी।