Mon. Dec 23rd, 2024
    sachin pilot

    राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि परिणाम आने के बाद ही इस पर कुछ फैसला लिया जाएगा।

    ये पूछे जाने पर की क्या चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद वो मुख्यमंत्री बनेंगे तो उन्होंने कहा कि ‘कौन मुख्यमंत्री बनेगा और कौन क्या बनेगा ये सब चुनाव के बाद तय होगा’।

    न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि पार्टी के सारे कार्यकर्ता एक होकर चुनाव जीतने के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किये हुए हैं। उन्होंने कहा ‘जब हम बहुमत से आ जाएंगे तब पार्टी और सारे विधायक मिल कर तय करेंगे मुख्यमंत्री के बारे में’।

    पायलट ने सोमवार को टोंक विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। टोंक में पायलट का मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी यूनुस खान से है। यूनुस इस वक़्त राज्य के परिवहन मंत्री हैं।

    नामांकन दाखिल करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि ये मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के सिद्धांतों के बीच है। उन्होंने कहा कि पार्टी ना सिर्फ टोंक से चुनाव जीतेगी बल्कि पुरे राज्य में जबरदस्त बहुमत हासिल करेगी।

    वसुंधरा सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ताधारी भाजपा ने लोगों को बांटने का काम किया है। अब ुइँका रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने है। लोगों के बीच इस सरकार के लिए जबरदस्त नाराजगी है और वो कांग्रेस को वोट देने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। पुरे राज्य में कांग्रेस के समर्थन में एक लहर चल रही है’।

    राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि चुनाव परिणाम की घोषणा 11 दिसंबर को की जायेगी।

    ये भी पढ़ें: सचिन पायलट को टोंक से उम्मीदवार बना कांग्रेस ने 46 साल पुरानी परंपरा तोड़ी 

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *