राजस्थान चुनाव में एक तरफ जहाँ वोटिंग से पहले भाजपा और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है वहीँ दूसरी ओर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपनी प्रतिद्वंदी वसुंधरा राजे की तारीफ़ की है।
सचिन ने वसुंधरा की तारीफ़ करते हुए कहा ‘वसुंधरा जी ने वो किया है वो आज तक किसी ने नहीं किया। ना सिर्फ भाजपा में, बल्कि पुरे देश में।’ सचिन ने एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि ‘वसुंधरा जी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उनकी जगह दिखाई। भाजपा में किसी ने ये हिम्मत नहीं की लेकिन वसुंधरा जी ने ये कर दिखाया।’
पायलट का इशारा उस घटनाक्रम की तरफ था जब अलवर और अजमेर उपचुनाव में जबरदस्त हार के बाद राजस्थान भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी को पद से हटाने की बात आयी तो अमित शाह चाहते थे गजेंद्र सिंह शेखावत प्रदेश अध्यक्ष बने लेकिन वसुंधरा ने उनकी नहीं चलने दी और अपने पसंद के नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया।
पायलट ने कहा ‘उन्होंने कहा कि उन्हें वो आदमी नहीं चाहिए जो अमित शाह को चाहिए। भाजपा के अंदर पुरे देश में किसी ने ये कहने की हिम्मत नहीं जुटाई।’ ये बातें सचिन पायलट ने तब कही जब एक इंटरव्यू ने उनसे अपने प्रतिद्वंदी के बारे में दो अच्छी बाते बताने को कहा गया था।
राजस्थान में सचिन पायलट कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार माने जा रहे हैं। हालाँकि उन्हें अपने से वरिष्ठ और अनुभवी अशोक गहलोत से टक्कर भी मिल रही है। सचिन पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
कांग्रेस की तरफ से जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में उन्हें टोंक विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। इससे पहले पायलट सांसद रह चुके हैं और मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री पद भी संभल चुके हैं।