राजस्थान के टोंक में सत्ताधारी भाजपा के एकलौते मुस्लिम उम्मीदवार के सामने मुकाबले के लिए खड़े प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भगवा पार्टी को चुनौती दी है और सवाल किया है कि क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और फायर ब्रैंड हिंदूवादी नेता योगी आदित्यनाथ टोंक में भाजपा प्रत्याशी युनुस खान के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
टोंक में अपने लिए एक के बाद एक चुनावी सभा करने के दौरान सचिन पायलट ने भाजपा पर जाति और धर्म के आधार पर रानीति करने का आरोप भी लगाया। और भाजपा प्रत्याशु युनुस खान के साथ अपनी लड़ाई को सिद्धांतों की लड़ाई बताया।
पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अपने परंपरागत संसदीय क्षेत्र से बाहर भी शहरी और ग्रामीण इलाकों में अपने समर्थन में काफी भीड़ खींच रहे हैं।
करौली के मासलपुर में प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन पायलट जी का चुनाव प्रचार https://t.co/8Y3qfb8GyK
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 29, 2018
शहरों में इस बात की चर्चा है कि एक संभावित मुख्यमंत्री उम्मीदवार (सचिन पायलट) उनके क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी वो लोगों के चहेते बन कर उभर रहे हैं। मोर भटिया गाँव के जगदीश कहते हैं चाहे युनुस खान हो या चंगेज खान कोई फर्क नहीं पड़ता, जीतेंगे तो पायलट ही। सभा में जुटी भीड़ में से एक अन्य समर्थक मेघराज कहते हैं पायलट की जीत पहले से निश्चित है और वो हमारे मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं।
बुधवार को एक गाँव में चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने उनका शाही अंदाज में स्वागत किया। बैलगाड़ी को रथ की तरह सजाया गया था और फलों के साथ उनका वजन किया गया। पायलट भी सहर्ष ग्रामीणों के साथ घुल मिल जाते हैं और सभी से आग्रह करते हैं कि टोंक में उन्हें सबसे ज्यादा मतों से विजयी बनायें।
दिन भर एक पंचायत से दुसरे पंचायत में घुमते हुए वो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर राजनितिक हमले करना नहीं भूलते। अर्याली के एक गाँव में एक छोटे से सभा को संबोधित करते हुए वो कहते हैं ‘जनता ने राज्य और केंद्र में भाजपा को विकास करने के लिए वोट दिया था लेकिन उन्होंने हमें निराश किया। राजस्थान के इतिहास में पहली बार किसानों को आत्महत्या करना पड़ रहा है और ये देख कर मैं बहुत दुखी हूँ।’ वो कहते हैं ‘क्या आप यूरिया प्राप्त कर पा रहे हैं? कीमतें आसमान छू रही है और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई को भी छू रही हैं। अब गैस सिलेंडर की कीमत कितनी है? इसकी लागत 1000 रुपये है।’
आज अज़मेर जिले की ब्यावर, नसीराबाद, मसूदा, केकड़ी व पुष्कर के अलावा किशनगढ़ में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करूँगा।
इसके बाद टोंक विधानसभा की ग्राम पंचायतों चौकी, हरचन्देड़ा, घास, लवादर, चंदलाई व बम्बोर में आपका प्यार व आशीर्वाद पाने के लिए आप सबके बीच रहूंगा।
आप भी आइए!
धन्यवाद!!— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 30, 2018
अपनी हर सभा में वो बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों की दुर्दशा के बारे में बात करते हैं। और एक बात वो कहना नहीं भूलते कि क्या योगी आदित्यनाथ टोंक में युनुस खान के प्रचार के लिए आयेंगे।