राजस्थान मे चुनाव के तारीखों के नजदीक आते ही कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी धर्म के वोटरों को लुभाने के लिए एक ही दिन अंमर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाया तो पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर मे हाथ भी जोड़े।
राहुल गांधी 13वीं शताब्दी के सूफी संत ख्वाजा मोइनूद्दीन चिश्ती के दरगाह आजमीर शरीफ पहुंचे। वहाँ उनके साथ राजस्थान कॉंग्रेस अध्यक्ष सचिन पलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी थे।
अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर शीश झुका कर, आज की राजस्थान यात्रा की शुरुआत होगी| वहाँ से पुष्कर, ब्रह्मा जी के दर्शन करने आऊँगा|
आज पोकरण, जालोर और जोधपुर में जनसभाएं होगें।
आप, Facebook Live के माध्यम से मेरे साथ चल सकते हैं| https://t.co/NraAeqJJAH pic.twitter.com/jV4cSSDWgv
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 26, 2018
गांधी परिवार के पारंपरिक खादिम ने उन्हे दरगाह पर ज़ियारत कारवाई। राहुल गांधी ने दरगाह पर चादर भी चढ़ाया।
अजमेर शरीफ से निकल कर राहुल पुष्कर पहुंचे और वहाँ पर ब्रह्मा मंदिर मे पुजा अर्चना की। पुजा के दौरान राहुल के गोत्र का भी खुलासा हुआ। राहुल गांधी ने वहाँ अपना गोत्र कौल ब्राह्मण और दत्तात्रेय बताया।
गौरतलब है कि पिछले दिनो भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के गोत्र पर सवाल उठाए थे।
आज वो पोकरण और जैसलमर मे चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
राजस्थान मे अगले महीने 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं। राजस्थान मे विधानसभा कि 200 सीटें हैं। चुनाव परिणाम कि घोषणा 11 दिसंबर को कि जाएगी।