Wed. Jan 22nd, 2025
    MANVENDR SINGH

    ‘हम उन्हें ऐसा ऑफ़र देंगे कि वो मना नहीं कर पायेगा’ ये डायलाग एक प्रसिद्द हॉलीवुड फिल्म ‘द गॉडफादर’ का है लेकिन झालर पाटन से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह से एक सभा को संबोधित करते हुए कहा।

    मानवेन्द्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा ‘उन्होंने मुझे ऐसा ऑफर दिया जिसे मैं मना नहीं कर पाया।’ दरअसल मानवेन्द्र उस ऑफर की बात कर रहे थे जो कांग्रेस ने दिया था। उन्होंने कहा ‘कांग्रेस ने मुझे झालर पाटन से वसुंधरा के खिलाफ लड़ने का ऑफर दिया और मैं मना नहीं कर पाया। मैं जानता था कि ये मेरे लिए एक मुश्किल मुकाबला साबित हो सकता है।

    मानवेन्द्र जहाँ सभा को संबोधित कर रहे हैं वो जगह उनके लिए बिलकुल नया है, वहां के लोग नए हैं। मानवेन्द्र आगे कहते हैं ‘मैंने वसुंधरा के खिलाफ लड़ने का चैलेन्ज लिया।’

    झालर पाटन वसुंधरा के लिए प्रतिष्ठा की सीट है और कांग्रेस उसी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाना चाहती है। इसलिए कांग्रेस ने मानवेन्द्र की जीत सुनिश्चित करने के लिए बागियों को मनाया और उन्हें मानवेन्द्र के पीछे इकट्टा किया ताकि ये सन्देश जाए कि पूरी कांग्रेस झालर पाटन में इकट्टा है।

    दोबरा गाँव में एक सभा के दौरान कांग्रेस नेता शैलेन्द्र यादव मानवेन्द्र का परिचय लोगों से करवाते हैं। मानवेन्द्र से पहले शैलेन्द्र झालर पाटन से टिकट पाने की दौर में सबसे आगे थे लेकिन सिंह के आते ही उनका पत्ता कट गया।

    यादव, सिंह का परिचय जनता से करवाते हुए कहते हैं ‘मानवेन्द्र जी मेरी तरह हैं, आप इन्हें अपना आशीर्वाद दीजिये।
    मानवेन्द्र अपने बाहरी होने के टैग से घबराते नहीं, वो इसे एक कवच की तरह पहने हैं और लोगों से कहते हैं ‘मैंने सुना कि यहाँ पानी की समस्या है। आप लोग बहुत धैर्यवान है। हमारे बारमेर में तो कोई समस्या हो तो लोग बोर्ड टांग देते हैं जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक विधायक का गाँव में आना मना है।’
    रोज एक के बाद एक गाँवों का दौरा करते हुए मानवेन्द्र अपनी पहचान बना रहे हैं और लोग भी उनकी बातें बड़ी ध्यान से सुनते हैं।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *