Mon. Dec 23rd, 2024
    rajsthan election

    राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के 50 उम्मीदवारों सहित कुल 189 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। ये आंकड़ा पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा है।

    गुरुवार को 7 दिसंबर के चुनावों के लिए कम से कम 57 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लेने के बाद 2,873 उम्मीदवारों को मैदान में छोड़ दिया है।

    189 महिला उम्मीदवारों में से 23 उम्मीदवार भाजपा से और 27 उम्मीदवार कांग्रेस की तरफ से चुनावी मैदान में है।

    भाजपा ने जिन महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है उनमे मौजूदा विधायक अनीता भाडल, किरण महेश्वरी, अनीता सिंह, सुशील कंवर, मांजू बागमर, कामसा, सूर्यकांत व्यास और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल हैं।

    कांग्रेस की तरफ से मौजूदा विधायक शकुंतला रावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, डिस्कस थ्रो में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूुनिया और पूर्व विधायक जहिदा खान चुनावी मैदान में हैं।

    1952 में राजस्थान के पहले विधानसभा चुनावों के बाद से, जिसमें केवल चार महिलाएं चुनाव लड़ रही थीं, महिला उम्मीदवारों की संख्या में लगभग 50 गुना वृद्धि हुई है।

    पिछले 10 वर्षों में 1998 में 69, 2003 में 118 और 2013 में 166 महिला उम्मीदवारों ने चुनावी जंग में हिस्सा लिया था लेकिन बार सारे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 189 महिला उम्मीदवार अपनी राजनितिक पारी खेल रही हैं।

    राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि 11 दिसंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।

    ये भी पढ़ें : आखिर राजपूत क्यों नाराज हैं वसुंधरा राजे और भाजपा से?

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *