Sat. Nov 23rd, 2024
    bjp-

    भारतीय जनता पार्टी में राजस्थान चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 3 मंत्रियों सहित 15 विधायकों का पत्ता काट दिया गया है। पार्टी ने वरिष्ठ मंत्रियों कालीचरण सराफ और राजपाल सिंह शेखावत का टिकट बरकरार रखा है।

    इस लिस्ट के साथ भाजपा अब तक 200 सीटों में से 162 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब तक घोषित उम्मीदवारों में 5 मंत्रियों सहित 40 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है।

    मंत्री राजकुमार रिणवा, बाबूलाल वर्मा और धन सिंह रावत का नाम दुसरे लिस्ट में भी नहीं था। पीडब्लूडी मंत्री यूनुस खान पर अब तक रहस्य बरकरार है जिनका नाम दोनों लिस्ट से नदारद है।

    वसुंधरा राजे के करीबियों शेखावत और शराफ के टिकट ये दिखता है कि दूसरी लिस्ट में भी वसुंधरा की खूब चली है। वो सराफ और शेखावत को टिकट देने पर अड़ी हुई थीं।

    सराफ को उनके मौजूदा सीट मालवीय नगर से और शेखावत को उनके मौजूदा सीट झोटवाड़ा से टिकट दिया गया है। चार पूर्व कांग्रेस नेताओं अभिनेष महर्षि, गुरदीप सहपनी, अशोक शर्मा और महेश प्रताप सिंह को भी टिकट दिया गया है। महर्षि ने सोमवार को भाजपा ज्वाइन किया था। उन्हें रतनगढ़ के विधायक रिणवा के स्थान पर टिकट दिया गया है।

    टिकट काटने वाले विधायकों में मुख्य नाम अलवर के रामगढ से विधायक ज्ञानदेव आहूजा का है। ज्ञानदेव आहूजा का नाम तब चर्चा में आया था जब अप्रैल 2017 में अलवर में गौरक्षकों ने पहलू खान की हत्या की थी।

    ज्ञानदेव आहूजा ने पहलू खान के हत्यारों को निर्दोष बताते हुए कहा था कि ‘गाय की हत्या करने वालों को मार डालना चाहिए’। इससे पहले 2016 में आहूजा ने जेएनयू में हज़ारों कॉन्डोम मिलने की बात कह कर सुर्खियां बटोरी थी।

    इसके अलावा दूसरी लिस्ट में जिन विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है उनके नाम है हिंडौन सिटी से राजकुमार जाटव, गढ़ी से जीतमल खांट, चाकसू से लक्समीनारायण बैरवा, बसेड़ी से रानी सिलौतीआ के नाम प्रमुख हैं।

    श्री डुरंगगढ़ से कृष्ण राम नाइ के बदले ताराचंद सारस्वत को टिकट दिया गया है। पोखरन से एक राजपूत नेता प्रताप पूरी को टिकट दिया गया है ताकि पिछले महीने पार्टी से मानवेंद्र सिंह के बाहर निकलने के नुकसान को कम किया जा सके। सीहो से नए चेहरे खमण सिंह को आजमाया गया है।

    कांग्रेस ने कहा है कि ‘चाहे जितने विधायकों को बदल लीजिये, जनता आपकी पिछले पापों को नहीं भूलेगी।’ गुरुवार तक कांग्रेस की लिस्ट आने की भी संभावना है। राजस्थान में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *