Tue. Jan 14th, 2025
    भारतीय जनता पार्टी

    राजस्थान चुनाव के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे। लेकिन सभी पार्टियों को दो-दो मोर्चों पर जूझना पड़ रहा है। पार्टियों को विरोधी पार्टियों से लड़ने के साथ साथ अपने घर में भी एक लड़ाई लड़नी पड़ रही है।

    बीकानेर जिले के श्री डूंगरपुर विधानसभा सीट से भाजपा का टिकट पाने के लिए 1-2 नहीं बल्कि पुरे 42 उम्मीदवार लाइन में हैं।

    सभी 42 उम्मीदवार बुधवार को जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे और अपनी उम्मीदवारी का समर्थन किया। सबसे दिलचस्प बात ये रही कि ये सभी उम्मीदवार एक साथ ही सफर कर के जयपुर आएं और एक ही स्थान पर रुके। उम्मीदवारों ने कहा कि उनके बीच आपस में कोई मनमुटाव नहीं है।

    उनमे से एक उम्मीदवार कृष्णा राम ने कहा कि ’42 कार्यकर्ता श्री डूंगरपुर से विधानसभा का टिकट चाहते हैं। हमने अपनी बात पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचा दी है। जिसे भी टिकट मिलेगा हम सब मिल कर उसका समर्थन करेंगे। हम सब पार्टी के लिए समर्पित हैं।’

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *