Thu. Jan 23rd, 2025
    कॉंग्रेस

    कॉंग्रेस ने रविवार को 28 बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया इनमे 9 पूर्व विधायक है जो पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। जिन बागियों को बाहर निकाला गया है उनमे दो पूर्व मंत्री महादेव सिंह खंडेला और बाबू लाल नागर शामिल हैं।

    कॉंग्रेस के जनरल सेक्रेटरी महेश शर्मा ने बताया कि जिन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है उनमे रायसिंह नगर से निर्दलीय लड़ रहे सोहन नायक, तारानगर से सीएस बैड, नीम का थाना से रमेश चंद खंडेलवाल, कथुमार से रमेश खिनची, गंगापुर शहर से रामशेष मीना, बामनवास से नवल किशोर शर्मा, किशनगढ़ से नाथुरम सिनोडिया (पूर्व जिला अध्यक्ष), मारवार जंक्शन और खुसरवीर सिंह जोजावार और सिरोही से सान्याम लोदो शामिल हैं।

    निष्कासित होने वालों मे अन्य नाम हैं शाहपुरा से पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल के पुत्र आलोक बेनीवाल (लगातार दो बार लड़कर हार का सामना करना पड़ा था), करनपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष पृथ्वी पाल सिंह संधु, सादुलशहर से ओम बिशनोई, गंगानगर से राजुमर गौर, रतनगढ़ से पुसरम गोदरा, सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल, बस्सी से लक्ष्मण मीणा किशनगढ़ बस से दीपचन्द खेरिया, महुआ से अजित सिंह, लड्नु से जगगननाथ बुरदक जैतरण से राजेश कुमावत और पाली से भीमराज भाटी।

    इनके अलावा पार्टी से निष्काषित होने वाले अन्य नाम जैसलमेर से चुनाव लड़ रही जनरल सेक्रेटरी सुनीता भाटी, अहोरे से चुनाव लड़ रहे सेक्रेटरी जगदीश चौहरी, सलूम्बर से रेशमा मीना, शाहपुरा से गोपाल केसवत शामिल है।

    इसके अलावा युवा कॉंग्रेस ने भी अपने 8 सदस्यों को पार्टी से निष्काषित कर दिया।

    युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी देवेंद्र कदान ने चार उम्मीदवारों को निष्कासित कर दिया है, जो पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं – कामान से मकसूद खान, चक्षू से हेमंत विजय, बरान से ध्रमराज मेहरा, और मंडल से प्रध्यमान सिंह रणवत।

    पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ काम कर रहे पदाधिकारियों को भी निष्कासित कर दिया गया है – इनके नाम हैं शाहपुरा के विधानसभा पधाधिकारी प्रवीण व्यास, सवाई माधोपुर से जिला यूथ कॉंग्रेस अध्यक्ष भैरुलाल मीणा, जयपुर ग्रामीण पाधिकारी सुरेश बीजानिया और भीलवाड़ा के पदाधिकारी मदन सलवी।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *