Thu. Jan 23rd, 2025
    राजस्थान किक्रेट एसोसिएशन

    पिछले चार साल से प्रतिबंध की प्रताड़ना झेल रहे राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के लिए बहुत बड़ी खबर आई है, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की तरफ से। आपको बता दें बीसीसीआई ने राजस्थान किक्रेट एसोसिएशन पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया है, 11 दिसंबर, सोमवार को बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में यह फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सी.के खन्ना ने आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी है।

    दरअसल, काफी समय से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को लेकर विवाद चला आ रहा है, जिसके परिणाम स्वरुप बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर प्रतिबंध लगा दिया था अंतरास्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए। आपको बता दें बीसीसीआई ने यह शर्त रखी थी कि जब तक आरसीए से ललित मोदी बाहर नहीं होते तब तक राजस्थान में क्रिकेट पर बैन रहेगा।

    फिलहाल, आरसीए द्वारा बीसीसीआई की रज़ामंदी के बाद अब चार साल बाद राजस्थान में अंतरास्ट्रीय क्रिकेट लौट रहा है, जिसका कब से क्रिकेट प्रेमियों को इंतज़ार था। राजस्थान में अंतिम अंतरास्ट्रीय मैच 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जिसे भारत ने अपने नाम किया था 9 विकेट से।