Mon. Dec 23rd, 2024
    राजस्थान उपचुनाव

    राजस्थान में तीन सीटों पर आज सोमवार को उप-चुनावों का मतदान शुरू हो चुका है। अजमेर और अलवर लोकसभा सीटों और मांडलगढ़ विधानसभा सीट में उपचुनावों के लिए सोमवार से मतदान शुरू हो चुका है। जानकारी के अनुसार पहले दो घंटों में 5.35 प्रतिशत की औसत वोटिंग हुई है।

    अलवर में 5.42 प्रतिशत मतदान हुआ, अजमेर में 5.25 प्रतिशत मतदान और मांडलगढ़ में 6.42 प्रतिशत मतदान हो चुका है। राजस्थान की तीन सीटों पर हो रहे उप-चुनावों में  39,02,168 मतदाता और 41 उम्मीदवार मैदान में है।

    राजस्थान में ईवीएम मशीन के साथ उम्मीदवार की फोटो का भी इस्तेमाल किया गया है। अलवर लोकसभा सीट में 11, अजमेर लोकसभा में 23 और मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। वोटों की गिनती 1 फरवरी 2018 को होगी।

    भाजपा ने अजमेर लोकसभा सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लांबा को मैदान में उतारा है। अलवर लोकसभा सीट से श्रम मंत्री जसवंत सिंह यादव व मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से शक्ति सिंह हाडा को बीजेपी ने उतारा है।

    अगर कांग्रेस की बात की जाए तो अजमेर लोकसभा सीट से पूर्व विधायक रहे रघु शर्मा, अलवर लोकसभा से करण सिंह यादव व मांडलगढ़ विधानसभा से विवेक धाकड़ को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

    बीजेपी नेताओं की वजह से खाली हुई सीट

    पिछले साल तीनों ही सीटों पर बीजेपी नेताओं की मौत से ये खाली हो गई थी। अजमेर लोकसभा सांसद सांवरलाल जाट की हार्टअटैक, माडंलगढ़ विधायक कीर्ति कुमारी की बीमारी से व अलवर सांसद महंत चांद नाथ की भी बीमारी से मौत हो गई थी।

    राजस्थान में हो रहे उपचुनावों को अगले विधानसभा चुनावों की पूर्व तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। कांग्रेस ने जहां पर पूरा दम लगा रखा है तो बीजेपी ने मुख्यमंत्री सहित सभी कैबिनेट मंत्रियों को प्रचार पर भेज रखा है।