Sun. Jan 19th, 2025
    संयुक्त राष्ट्र

    पत्रकार जमाल खासोगी की हत्या के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र के मानवधिकार जानकारों ने बताया कि राजनीति की शह में पत्रकारों पर हमला विषैली रणनीति दर्शाता है और राष्ट्र को इसका दायित्व लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने का एकमात्र मार्ग है, कि इस हत्या की जांच स्वतंत्र, पारदर्शी और विश्वसनीय हों।

    हाल ही में तुर्की के इस्तांबुल में स्थित सऊदी अरब में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या कर दी गयी थी। शुरुआत में सऊदी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बाद रियाद ने पत्रकार  की हत्या का गुनाह कबूल किया था। सऊदी के मुताबिक पत्रकार की हत्या पूछताछ के दौरान हुई थी। जबकि तुर्की की जांच के मुताबिक सऊदी अरब से 15 लोगों का समूह पत्रकार की हत्या के लिए आया था और उन्होंने पत्रकार के शव की टुकड़े कर दिए थे।

    2 नवम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिवस का अंत पत्रकारों पर बढ़ते हमले के विषय के साथ समाप्त हुआ था। जानकारों ने कहा कि पिछले हफ्ते हमने राजनीति का जहरीला मुख देखा, हमारी मांग है कि इसे रोका जाए। यूएन के शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संघठनों ने बताया कि साल 2006-17 तक 1000 से अधिक पत्रकारों की हत्या वारदात को कवर करने के दौरान हुई है, उस दौरान जब वे जनता के लिए सूचना एकत्रित कर रहे हैं। औसतन हर चार दिनों में एक पत्रकार की हत्या की जाती है।

    यूएन के जानकारों ने बताया कि दस में से नौ अपराधियों को इस गुनाह की सज़ा भी नहीं मिलती है, यह बेहद शर्मनाक है। यूएन ने सितम्बर में पत्रकारों की रक्षा के लिए एक मसौदा तैयार किया था, उन्होंने कहा कि हम अपनी प्रतिबद्धताओं को निभाने के लिए तत्पर है। यूएन ने विश्व के नेताओं से आग्रह किया कि ऐसे ही मसौदे को अपने राष्ट्रों में भी लागू करे ताकि मीडिया के खिलाफ हो रही हिंसा पर पाबन्दी लग सके।

    यूनेस्को ने पत्रकारों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए ‘ट्रुथ नेवर डाई’ यानी सत्य अमर है अभियान की शुरुआत की है। यूएन ने मीडिया साझेदारों से इस अभियान को समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की हत्या से सम्बंधित या उनसे जुड़ी ख़बरों को प्रकाशित करे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *