Fri. May 17th, 2024

    जम्मू एवं कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द किए जाने के बाद से केंद्रशासित जम्मू-कश्मीर राज्य में आतंकवादी घटनाओं के लगभग ‘शून्य’ होने की बात कहते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति तेजी से लौट रही है।

    राजनाथ सिंह की टिप्पणी कांग्रेस के सुरेश कोडिकुन्निल के एक सवाल के जवाब में आई है। कोडिकुन्निल ने संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा एक भीड़ पर ग्रेनेड हमले में एक सरकारी अधिकारी व एक सरपंच के मंगलवार को मारे जाने का मुद्दा उठाया।

    भीड़ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हकोरा में नवगठित केंद्र शासित प्रशासन के पहले ग्रामीण सहायता कार्यक्रम को लेकर इकट्ठा हुई थी।

    सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को छोड़कर बीते पांच सालों में देश में कही भी एक भी आतंकवादी घटना नहीं हुई है।

    मंत्री ने कहा कि यह सच है कि जम्मू-कश्मीर पिछले 30-35 सालों से आतंकवाद का सामना कर रहा है, लेकिन इस तरह की घटनाओं में ‘कमी आई है’ और संख्या अब ‘पूर्ववर्ती राज्य की विशेष दर्जे के खत्म होने के बाद लगभग शून्य है।’

    केंद्र ने पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत दिए गए जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा रद्द कर दिया।

    सिंह ने कहा कि क्षेत्र में आतंकवाद से निपटने के लिए सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं और ‘कश्मीर में सामान्य स्थिति तेजी से लौट रही है।’

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *