Sat. May 4th, 2024
RAJNATH SINGH

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए मध्य प्रदेश में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि ‘मंदिर मंदिर घूमने से चुनावों में जीत नहीं मिलती।’ राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘जो चुनाव जीतने के लिए मंदिर जा रहे हैं उन्हें यही नहीं पता कि वहां जा कर बैठते कैसे हैं।’

चुनाव रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कांग्रेस पर मानवता पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय सामाजिक, जातिवादी और धार्मिक भावनाओं को बढ़ावा देकर वोट जीतने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘वो पहले कहाँ थे ?ऐसे लोग चुनावों के दौरान मंदिर आ कर चुनाव नहीं जीत सकते।’

उन्होंने बिना मुख्यमंत्री के चेहरे के चुनाव मैदान में उतरने पर भी सवाल उठाये। ‘भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री घोषित कर रखा है लेकिन उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा?’ राजनाथ सिंह कांग्रेस से सवाल किया।

उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक ऐसी बरात है जिसमे दूल्हा का पता ही नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर मध्य प्रदेश की जनता के साथ ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ खेल रही है।

मध्य प्रदेश में 28 नवम्बर को विधानसभा की 230 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

By आदर्श कुमार

आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *