Sun. Nov 17th, 2024
    दक्षिण कोरिया

    भारत के केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को गुरूवार को त्रिदेवा सर्विसेज ने दक्षिण कोरियाई समकक्षी से मुलाकर से पूर्व गार्ड ऑफ़ ओनर से नवाजा था और इस दौरान भारतीय राष्ट्रगान को बजाया गया था। इस दिन के शुरू में रक्षा मंत्री ने सीओल रक्षा वार्ता के विशेष सत्र को संबोधित किया था और इंडो पैसिफिक में खुले और समावेशी ढांचागत नए मंत्रो को दिया था।

    उन्होंने कहा कि “भारत ने इतिहास में कभी भी किसी देश पर हमला नहीं किया, लेकिन हम अपनी सुरक्षा में  मजबूत कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे। हमारा मकसद देश की सुरक्षा को हर हाल में मजबूत करना है। भारत की रक्षा कूटनीति इस रणनीति का मुख्य स्तंभ है।”

    उन्होंने इंडो पैसिफिक में खुले और समावेशी ढांचों के निर्माण के पांच मंत्रो को दिया है। उन्होंने कहा कि “अगर हम पांच सिद्धांतो म्मान, संवाद, शांति, सहयोग और समृद्धि के विचारों पर काम करें, तो हमारी सफलता सुनिश्चित है।”

    उन्होंने कहा कि “हिंद-प्रशांत क्षेत्र में जो देश आपसी सौहार्द से काम कर रहे है उन्हें हर मुल्क में जाने का अवसर मुहैया कराना चाहिए। साथ ही समुद्री और हवाई क्षेत्र में पहुंचने का समान अधिकार देना चाहिए। भारत इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक खुले और समावेशी ढांचागत विकास की वकालत करता हैं।”

    कल दक्षिण कोरिया की यात्रा पर आने के बाद उन्होंने प्रधानमन्त्री ली नाक यों से मुलाकात की थी और कई द्विपक्षीय संबंधो पर बातचीत की थी। दोनों नेताओं ने दक्षिण कोरिया की न्यू साउथर्न पालिसी और भारत की एक्ट ईस्ट पालिसी के एकसमान लक्ष्यों को साझा किया था।

    पांच राष्ट्रों की यात्रा के दूसरे चरण में राजनाथ सिंह सीओल पंहुच गए हैं। इस यात्रा का उद्देश्य भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा सम्बंधो को मजबूत करना है। एक बिज़नेस टू गवर्मेन्ट के सीईओ के सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमे दोनो पक्षो के रक्षा अधिकारी शामिल होंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *