केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि कांग्रेस देशद्रोह के कानून को खत्म करने की घोषणा कर चुकी है, और वह भारत को तोड़ने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में चुप नहीं रहेगी, भाजपा नेतृत्व वाली सरकार देश की रक्षा और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी।
राज्य के शहडोल, सतना और सीधी संसदीय क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित सभाओं में राजनाथ ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेना जब आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देती है, तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल उस पर सवाल उठाते हैं। पूछते हैं कितने को मारा। बहादुर योद्घा कभी लाशें नहीं गिनता है। लाशों की गिनती का काम तो गिद्घ करता है।”
गृहमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ भारत को कमजोर करने का काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा, “भाजपा केवल सरकार बनाने की राजनीति नहीं करती, वह देश बनाने की राजनीति करती है। दुनिया में पहले सैटेलाइट के मामले में रूस, चीन, अमेरिका का दबदबा था, लेकिन भारत ने उपग्रह भेदी मिसाइल लांच कर दुनिया में चौथे देश के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया।”
पिछले दिनों मध्य प्रदेश में आए आंधी-तूफान से हुए नुकसान पर दुख जाहिर करते हुए गृहमंत्री ने कहा, “केंद्र सरकार के लिए देश का हर प्रदेश समान रूप से महत्वूपर्ण है। राज्य सरकार नुकसान की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजे हरसंभव मदद की जाएगी। राज्य की जरूरतें पूरी करने के लिए केंद्र सरकार कोई भेदभाव नहीं करेगी।”
गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनने का दावा करते हुए कहा, “पहले चरण के बाद कांग्रेस और उसके गठबंधन के दल देश की जनता के मूड को भांप गए हैं। यही कारण है कि उन्होंने ईवीएम पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।”
कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा, “पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर कांग्रेस के जितने भी प्रधानमंत्री हुए, सभी ने एक ही नारा दिया, गरीबी हटाओ, लेकिन गरीबी नहीं हटा सके। अब कांग्रेस हर व्यक्ति को 72 हजार रुपये सालाना देने का झूठा प्रचार कर रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “झूठ बोलकर राजनीति नहीं की जा सकती। कांग्रेस जो भी वादा करती है, उसको कभी पूरा नहीं करती। मध्यप्रदेश में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ, बल्कि इस सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर गरीबों के कफन तक छीन लिए हैं।”