कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राजकोट में बच्चों की मौत के मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी पर शब्दों से प्रहार किया और उस घटना का पर्याप्त कवरेज करने से परहेज किए जाने को लेकर मीडिया पर भी हमला किया है।
सुरजेवाला ने ट्वीट किया, “पहले राजकोट में 1,235 मासूम बच्चों की मौत हुई, गांधीनगर-अहमदाबाद में 375 बच्चों की मौत हुई। बीते पांच दिनों में 14 और मासूमों की मौत। कहां गायब हैं मोदी जी के ‘गुजरात मॉडल’ के मुखिया विजय रूपाणी?”
सुरजेवाला यहीं नहीं रुके, उन्होंने मीडिया पर भी हमला करते हुए कहा, “भाजपा की चुप्पी के साथ-साथ मीडिया भी चुप, आखिर क्या वजहें हैं?”
इससे पहले, कांग्रेस ने गुजरात के राजकोट और अहमदाबाद के अस्पतालों में बच्चों की मौत के लिए भाजपा पर आरोप लगाया था। इन दो शहरों के दो अस्पतालों में लगभग 200 शिशुओं की मौत हो चुकी है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव साटव ने कहा था, “बच्चों की मौत पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कब चुप्पी तोड़ेंगे, जबकि वे गुजरात में अपने किए गए कामों पर गर्व करते हैं।”