अक्सर, अभिनेताओं को फिल्म के किरदार के अनुरूप खुद को ढालना पड़ता है। राजकुमार राव भी उन अभिनेताओं में से है जो अपने किरदार में पूरी तरह घुल जाने के लिए, किसी भी हद तक जा सकते है। फिल्म की ज़रूरत के हिसाब से कभी उन्होंने अपना वजन बढ़ाया तो कभी घटाया। अभिनेता, राजकुमार राव ने इस पर कहा कि वो ऐसा करने की किसी को हिदायत नहीं देंगे, ऐसा करना खुदके शरीर के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है।
राव ने आगे कहा कि ‘एक अभिनेता होने के नाते ये मेरा काम है कि मैं जहाँ तक हो सके अपने फिल्म के किरदार की जैसा दर्शकों के सामने नज़र आऊ। राव ने अभी हाल ही में वेब सीरीज ‘बोस’ में अपने किरदार के लिए वजन बढ़ाया था । इस पर, अभिनेता ने कहा कि ‘फिल्म में मेरा किरदार, सुभाष चंद्र बॉस का है और वह काफी हृष्टपुष्ट थे। इसलिए मुझे अपना वजन बढ़ाना पड़ रहा है। मैंने इस किरदार के लिए अभी तक 10 से 15 किलोग्राम वजन बढ़ाया है एक कलाकार के रूप में यह मेरे काम के प्रति मेरी निष्ठा का प्रतीत है।’
वही राव ने ‘ट्रैप्ड’ में एक ऐसे व्यक्ति को दर्शाने में जो विपरीत हालातों में भी ज़िंदा रह सकता है, के लिए अपना वजन काफी कम किया था। ‘ट्रैप्ड’ आज यानी 22 जुलाई. 2017 को छोटे परदे और पिक्चर्स एचडी पर प्रसारित होगी।
वेब सीरीज ‘बोस’ को हंसल मेहता ने निर्देशित किया गया है। इस वेब सीरीज के लिए राव दो महीने से कड़ी मेहनत कर रहे है। इस सीरीज में पत्रलेखा भी अहम भूमिका में नज़र आएगी । यह 15 अगस्त को प्रसारित की जाएगी।