मुंबई, 14 जून (आईएएनएस)| अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और जाह्न्वी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर फिल्म ‘रूह-अफजा’ की शूटिंग आखिरकार शुरू हो ही गई।
मैडॉक फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर अकांउट से एक पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा है : करने आ रहे हैं अटेंशन को कब्जा, आज से शुरू होती है ‘रूह-अफजा’।
फिल्म के क्लैपबोर्ड के साथ एक तस्वीर को साझा करते हुए राजकुमार ने भी इसी कैप्शन को लिखा है।
इस फिल्म के साथ राजकुमार और जाह्न््वी पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं।
दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा द्वारा इस फिल्म को प्रोड्यूस किया जा रहा है और हार्दिक मेहता इस फिल्म के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं।
फिल्म में राजकुमार और जाह्न््वी के अलावा वरुण शर्मा भी हैं।
यह फिल्म साल 2020 के 20 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म ‘स्त्री’ और ‘मेड इन चाइना’ के बाद इस फिल्म में राजकुमार तीसरी बार विजान के साथ काम करने जा रहे हैं।