आम आदमी पार्टी के नेता और आगामी लोकसभा चुनावों में दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार राघव चड्ढा नें सोमवार को दावा किया कि दक्षिणी दिल्ली में एक कूड़े के ढेर के पास बड़ी मात्रा में वोटर कार्ड मिले हैं।
Shocking news coming in: over 200 voter cards found dumped roadside in Badarpur.
These belong to those who had applied for enrollment via @AamAadmiParty voter registration camps.
Can the EC explain why these voter cards were dumped?#LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/srFdYrvKCH— Raghav Chadha (@raghav_chadha) April 14, 2019
राघव चड्ढा नें ट्विटर के जरिये बताया कि बदरपुर में रोड किनारे 200 वोटर कार्ड मिले हैं। उन्होनें दावा किया कि ये उन लोगों के हैं जिन्होनें आम आदमी पार्टी की मदद से वोट डालने के लिए पंजीकरण कराया था। राघव ने कहा कि चुनाव आयोग को इसपर सफाई देनी होगी।
My complaint to CEC on hundreds of voter ID cards found dumped on streets of Badarpur, South Delhi Lok Sabha Constituency. pic.twitter.com/S4X4SfYBTa
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) April 15, 2019
कल शाम को राघव चड्ढा नें बताया कि उन्होनें इस बारे में एक शिकायत पत्र चुनाव आयोग को भेजा है और वे इसपर कार्यवाई की मांग कर रहे हैं।
The shocking discovery of more than 200 voter ID cards found lying in garbage exposes the nexus between the BJP and Booth Level Officers of EC and officers of postal Department as they work in tandem to snatch away the democratic rights of the people : @raghav_chadha pic.twitter.com/hHXmUELlnr
— AAP (@AamAadmiParty) April 15, 2019
राघव चड्ढा नें कहा कि चुनाव आयोग को ऐसे अधिकारीयों की खोज करनी चाहिए, जो बीजेपी के एजेंट बने हुए हैं और लोगों के अधिकार छीन रहे हैं।
राघव नें यह भी कहा कि उन्होनें चुनाव आयोग से विनती की है कि वे सभी वोटर कार्डों को निर्धारित लोगों तक पहुंचा दे।
कल शाम को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राघव नें कहा, “कल 200 से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड मिलना चौंका देने वाला है। बदरपुर विधायक के घर से सिर्फ 100 मीटर दूर यह मिला है, जो यह दिखाता है कि बीजेपी के नेता और चुनाव अधिकारी मिले हुए हैं।”
चुनाव आयोग नें इस बारे में कहा कि शिकायत को दर्ज कर लिया गया है और इसपर जल्द कार्यवाई होगी।
राघव नें आगे कहा कि चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना होगा कि लोग लोकतंत्र को बिगाड़े ना और ठीक ढंग से चुनाव हो सकें।