Sat. Nov 23rd, 2024
    अजिंक्य रहाणे

    दरअसल, रविवार शाम धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका द्वारा पहले वनडे में भारतीय टीम को मिली करारी हार के बाद एक विवाद छिड़ गया है कि टीम में तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे को भारतीय एकादश में स्थान क्यों नहीं दिया जा रहा है? जाहिर है जिस तरह की तकनीक हमे बल्लेबाज़ों द्वारा पहले वनडे में देखने को मिली उसने यह सुनिश्चित कर दिया है कि अजिंक्य रहाणे का भारतीय एकादश में होने अनिवार्य है।

    मैच के बाद जब विराट कोहली की अनुपस्तिथि में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा से इस विषय में पूछा गया तो उनका कहना है कि “हमने श्रीलंका में ही साफ कर दिया था कि वह सलामी बल्लेबाज है, और हम नहीं चाहते की उनके बल्लेबाजी क्रम में बार-बार फेर-बदल हो, अगर हर बार बल्लेबाजी क्रम बदलता रहा तो यह सभी खिलाड़यों के दिमाग को प्रभावित करेगा।”

    उन्होंने आगे कहा कि “हमने उसकी पहचान एक सलामी बल्लेबाज के रूप में की है और शायद यही कारण रहा है कि उन्हें (रहाणे) बाहर बैठना पड़ा है, हां हमे पता हैं कि पिछली कुछ सीरीज में उन्होंने अपने बल्ले काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं, लेकिन विदेशी दौरे से पहले हम पांडे, केदार जाधव, अय्यर जैसे खिलाड़ियों को पर्याप्त मैच देना चाहते हैं ताकि वह अपने आप को साबित कर सकें”।