अभी हाल ही में लंदन के वेम्ब्ले में ए.आर.रहमान का कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था, कॉन्सर्ट को ‘नेतृ , इन्द्रू , नाला’ नामंकृत किया गया। रहमान ने वहाँ काफी तमिल गीत गा दिए, जिससे उनके फैंस नराज़ हो गए। पर, क्या ये कॉन्सर्ट के शीर्षक से ही समझ नहीं आ रहा था?
रहमान के फैंस का आक्रोश वही शांत नहीं हुआ, उन्होंने ट्वीट करके अपनी नाराज़गी जायज़ की।
Lovely to see @arrahman but all the songs are in Tamil! What about your Hindi/Bollywood fans? #ARRahman #london
— nazia chishty (@Nazoo_Chishty) July 8, 2017
जहाँ सारे फैंस, रहमान से सवाल कर रहे थे, वही एक ऐसी भी फैंस थी , जो रहमान के बाकि फैंस से सवाल करती नज़र आयी।
https://twitter.com/Chinmayi/status/885718407517093889
और सबसे आश्चर्यचकित जवाब तो खुद म्यूजिक की दुनिया के बादशाह, रहमान ने दिया। उन्होंने अपने नाराज़ फैंस को बड़ा ही प्यारा जवाब दिया। रहमान ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि वो हमेशा अपनी पूरी कोशिश करते है और वो अपने फैंस के सहयोग के बिना कुछ नहीं है।
ए.आर.रहमान, जिनको बॉलीवुड में 25 वर्ष पुरे होने पर आइफा अवार्ड्स, 2017 में सम्मानित किया गया, ने कहा ‘ हम हमेशा सर्वश्रेठ होने की कोशिश करते है। हम ईमानदार होने की कोशिश करते है। मुझे बहुत अच्छा लगता है जिस तरीके से लोगों ने मुझे इन बीते हुए सालों में सहयोग दिया, मैं उनके बिना कुछ नहीं हूँ। मैं उन सब का आभारी हूँ।’
रहमान के इस जवाब से उनकी सादगी झलकी थी। भला , ऐसे बेहतरीन इंसान और म्यूजिशियन से कौनसा फैंस ज़्यादा देर नराज़ रह सकता है? रहमान का अपने काम और फैंस के प्रति पूर्ण निष्ठा ही उनको सही माईनो में ‘रहमान’ बनाता है।