Mon. Jan 20th, 2025
    बांग्लादेश क्रिकेट टीम

    ढाका, 17 अगस्त (आईएएनएस)| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच रसेल डोमिंगो को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने की शनिवार को घोषणा की।

    आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शनिवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। डोमिंगो का कार्यकाल दो साल का होगा और वह 21 अगस्त से अपना कार्यभार संभालेंगे।

    डोमिंगो स्टीव रोड्स की जगह लेंगे। डोमिंगो के साथ न्यूजीलैंड के माइक हेसन और पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर भी इस रेस में शामिल थे।

    44 वर्षीय डोमिंगो इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के अंडर-19 और सीनियर टीम के कोच रह चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में टीम 2014 के आईसीसी टी-20 विश्व कप और 2015 के विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचा था।

    बांग्लादेश को अभी सितंबर में अफगानिस्तान के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद वह अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *