जैसे-जैसे भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप के मैचो को लेकर बहिष्कार की बाते सामने आ रही है, इसमें अब भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और सरकार द्वारा लिये गए फैसले का समर्थन करेंगे।
शास्त्री ने मिरर नाउ से बात करते हुए कहा, ” हम इस बात को संपूर्ण तरीके से बीसीसीआई और सरकार के ऊपर छोड़ते है। वह जानते है कि क्या होना चाहिए और वही इस पर निर्णय लेंगे। हम उसी के साथ जाएंगे जिसका निर्णय वह लेंगे। अगर सरकार कहेंगी यह संवेदनशील है विश्वकप में उनके खिलाफ नही खेलना चाहिए, तो हम नही खेलेंगे और सरकार के फैसले के साथ जाएंगे।”
पुलवामा हमले के मद्देनजर, 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होने वाले विश्वकप को लेकर भारत में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की मांग तेज हो गई। पुलवामा हमले में पिछले हफ्ते सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद से देश में पाकिस्तान के साथ हर संबंध तोड़े जा रहे है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद ने ली थी।
भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली प्रशासकों की समिति (सीओए) ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप संघर्ष पर कोई रुख अपनाने का फैसला किया, लेकिन उन्होने कहा कि आईसीसी से हमने आग्रह किया है कि “किसी भी देश आतंकी देश के साथ हम कोई भी खेल संबंध नही रखना चाहते।”
सीओए की शुक्रवार को हुई इस बैठक में पाकिस्तान और भारत के बीच विश्वकप में मैच को लेकर कोई निर्णय नही निकला। जिसके बाद सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा, ” सरकार के साथ बातचीत करके इस पर निर्णय लिया जाएगा। 16 जून को होने वाले इस मैच में अभी कोई फैसला नही लिया गया है।”
उन्होने आगे कहा, ” हमने आईसीसी से दो चीजो की मांग की है। हमने आगामी विश्व कप में खिलाड़ियो की सुरक्षा को लेकर मांग की है और हमने यह भी मांग की है कि किसी भी ऐसे देश के साथ हमारे मैच ना करवाए जो आतंकवाद को पनाह देता हो। बीसीसीआई और सीओए द्वारा कल की बैठक के बाद मैच को लेकर कोई निर्णय नही निकला है।