Fri. Nov 15th, 2024
    रवि शास्त्री

    मुंबई, 21 मई (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि अगर टीम 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अपनी पूरी क्षमता से खेलेगी तो उसके लिए तीसरी विश्व कप ट्रॉफी दूर नहीं है।

    शास्त्री ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की और उन्हें टीम के लिए बेहद अहम बताया। साथ ही कहा कि मौजूदा समय में उनसे अच्छा विकेटकीपर नहीं है।

    टीम के कोच शास्त्री और कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले संवाददाताओं को संबोधित किया।

    शास्त्री ने कहा, “आपको धोनी को कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने जो किया है उसी कारण वह यहां हैं। उनका और विराट का तालमेल अच्छा है। उनसे अच्छा कोई विकेटकीपर नहीं है। एक खिलाड़ी के तौर पर भी वह शानदार हैं। आप उनके रन आउट, स्टम्पिंग देख लीजिए। वो मैच में काफी अहम होते हैं। जो मैच का परिणाम बदल सकते हैं। आप आईपीएल में ही उन्हें देख लीजिए। उन्होंने किस तरह का प्रदर्शन किया।”

    शास्त्री ने कहा, “आईपीएल में वह जिस तरह से खेल रहे थे आप उसे ही देख लीजिए। खासकर बल्लेबाजी में। जिस तरहका उनका फुटवर्क था, वह जिस तरह से गेंद को मार रहे थे, उस तरह से वह विश्व कप में बड़े खिलाड़ी होंगे।”

    यह विश्व कप आईपीएल की तर्ज पर खेला जा रहा है जहां सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इस प्रारुप में पर शास्त्री ने कहा कि टीमों में जिस तरह का सुधार हुआ है उस लिहाज से वह काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

    कोच ने कहा, “यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा। अगर आप 2015 और 2019 को देखेंगे तो टीमों के बीच में जो गैप है वो कम हो गया है। यहां बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी 2015 विश्व कप से ज्यादा मजबूत टीमें हैं। वेस्टइंडीज कागजों पर बाकी टीमों की तरह ही काफी मजबूत है।”

    शास्त्री ने कहा कि इंग्लैंड में स्थितियां मौसम के हिसाब से जल्दी बदल सकती हैं इसलिए उनकी टीम को काफी लचीला रहना होगा।

    उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमारा मंत्र स्थिति के हिसाब से लचीला रहना होगा क्योंकि यह शायद ऐसा देश है जहां पिचें फ्लैट रहती हैं लेकिन अगर मौसम बारिश का हुआ तो आपको इसके लिए तैयार रहना होगा।”

    पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, “अन्य देशों में मौसम काफी मायने रखता है। लंदन में हो सकता है कि फर्क न पड़े, लेकिन अगर आप उत्तर में जाएंगे और वह बारिश हो गई तो आप देखेंगे की चीजें किस तरह से बदलती हैं। हमें इसके लिए तैयार रहना होगा।”

    कोच ने कहा, “इस टीम ने बीते पांच साल में अच्छी क्रिकेट खेली है। यह टीम निरंतरता हासिल करने के लिए भूखी है। विश्व कप है इसलिए यह टीम कुछ अलग तरह से नहीं खेलेगी। शास्त्री ने कहा, “विश्व कप एक स्टेज हो सकता है, लेकिन इस मंच का लुत्फ उठाना चाहिए। अगर हम अपनी पूरी काबिलियत के साथ खेले तो कप हमारा हो सकता है। यह मुश्किल टूर्नामेंट है।”

    वहीं, टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह विश्व कप उनके और टीम के लिए अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण विश्व कप है। साथ ही कोहली ने माना कि इस विश्व कप में दबाव झेलना काफी अहम होगा।

    कोहली ने कहा, “यह अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण विश्व कप है। यहां हर टीम अच्छी है। आप अफगानिस्तान को ही ले लीजिए। वह पहले क्या थी और अब किस तरह की टीम हो गई है। हर मैच में आपको अपनी पूरी ताकत के साथ खेलना होगा।”

    कोहली ने कहा, “इस विश्व कप में हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। इसलिए यह विश्व कप है। विश्व कप में सबसे अहम चीज दबाव झेलना होगा। हमारे सभी गेंदबाज तरोताजा हैं। कोई भी थका हुआ नहीं लग रहा है।”

    कप्तान ने कहा, “यह चुनौती है। यह इस तरह है जिस तरह विश्व फुटबाल के शीर्ष क्लब। वह पांच महीने तक अपनी ऊर्जा को बनाए रखते हैं, चाहे ला लीगा हो या इंग्लिश प्रीमियर लीग। हमें हर मैच एक जैसी ऊर्जा के साथ खेलना है।”

    भारत को 16 जून को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ना है। इस मैच के बारे में कोहली ने कहा, “हमें अपनी काबिलियित के हिसाब से खेलना होगा। हम एक टीम के बारे में नहीं सोच सकते। हमें अपनी ऊर्जा को पूरे टूर्नामेंट में बनाए रखना होगा चाहे सामने कोई भी टीम हो।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *