Sun. Jan 12th, 2025
    ravi-kishan

    भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन गोरखपुर सीट से भाजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का गढ़ कहे जाने वाली गोरखपुर से सीट इस बार अभिनेता व सिंगर रवि किशन चुनावी मैदान में उतरेंगे।

    रवि किशन जिन्होंने हिन्दी फिल्मों से अभिनय जगत में कदम रखा था उन्होंने साल 2000 से भाजपुरी फिल्मों में काम करना शुरू किया था। क्षेत्रीय फिल्मी जगत में उन्हे फेम और सुपरस्टार का ओहदा मिला हैं। वह आखरी बार अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्काबाज में नजर आए थे।

    रवि किशन का राजनीति से पुराना नाता रहा हैं। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस की टिकट पर अपने गृह जनपद जौनपुर से लड़ा था। जिसमे उन्हे हार का सामना करना पड़ा था। 2017 में रवि किशन ने कांग्रेस का हाथ छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

    उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के महागठबंधन के कारण रवि किशन की गोरखपुर की राह आसान नही हैं। गोरखपुर के चुनावी मैदान में रवि किशन को रामभुआल निषाद कड़ी टक्कर देंगे। वही कांग्रेस ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नही किया हैं।

    गोरखपुर सीट पर हमेशा से ही गोरक्षपीठ का दबदबा रहा हैं। 1962 के लोकसभा चुनाव से ही गोरखपुर मंदिर ने चुनाव लड़ना शुरू कर दिया था और तब से इस सीट पर गोरखपुर मंदिर के तीन महंत 10 बार सांसद बन चुके हैं। साल 1989, 1991,1996 में इस सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की हैं। साल 1998 में अवैद्यनाथ के उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ सबसे कम उम्र के सांसद बने। इसके बाद साल 1999,2004, 2009 और 2014 से लगातार योगी सांसद बने हुए हैं।

    19 मई को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में गोरखपुर में चुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *