Sun. Jan 12th, 2025
    रविंद्र जडेजा

    भारतीय क्रिकेट के कुछ ऐसे विभाग है जिसमे उनसे टकराना आसाना नही है, जैसे- विराट कोहली की बल्लेबाजी, जसप्रीत बुमराह के डेथ ओवर और रविंद्र जडेजा की फिल्डिंग। और ऐसा ही कुछ हमे नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में देखने को मिला। प्वाइंट क्षेत्र से एक बुलेट थ्रो ने अच्छी तरह से सेट पीटर हैंड्सकॉम्ब को पैवेलियन वापस भेज दिया।

    यह बात ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 38वें ओवर की है। मोहम्मद शमी उस समय पीटर हैंडस्कोमब को गेंदबाजी करवा रहे थे। शमी ने एक अच्छी लेंथ गेंद फेंकी थी और बल्लेबाज ने प्वाइंट की तरफ गेंद को मारा। मार्कस स्टोइनिस जो दूसरे छोड़ से बल्लेबाजी कर रहे थे, वह सिंगल लेने के लिए तैयार थे। हैंडस्कोमब उस दौरान हिचकिचाए लेकिन वह अपनी क्रीज छोड़कर भाग गए। जडेजा ने तेज दौड़ लगाते हुए गेंद को अपने बाएं हाथ से उठाते हुए सीधे हैंडस्कोमब के छोड़ पर स्टंप पर मार दी। स्ट्राइक रोटेट करने के लिए पूरी तरह से बेकार की कोशिश और एक सेट बल्लेबाज ने कीमत चुकाई। हैंडस्कोमब ने 59 गेंदो में 48 रन की पारी खेली थी।

    https://twitter.com/shaktikapoor143/status/1102949115124568065

    https://twitter.com/djabhijit/status/1102999185874284544

    इस रन आउट के बाद यह सुनिश्चित हो गया था की यह मैच का ट्रनिंग प्वाइंट है, विकेटकीपर बल्लेबाज एलक्स कैरी ने 45वें ओवर में आउट होने से पहले स्टोइनिस के साथ 47 रन की साझेदारी की थी।

    मैच के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और गेंदबाजी में आलराउंडर विजय शंकर थे। लेकिन एक शानदार ओवर करवाते हुए उन्होने अपने ओवर की तीन गेंदो विकेट चटकाकर टीम को 8 रन से जीत दर्ज करवाई। आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा, ” यह करीब था, उन खेलों में से एक था जिसे हम जितना संभव हो उतना गहरा लेना चाहते थे, यह उम्मीद करते हुए कि हम लाइन के पार पहुंच सकते हैं।”

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे 8 मार्च को रांची में खेला जाएगा।

    आप मैच की हाईलाइट यहाँ देख सकते हैं – भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *