Fri. Nov 15th, 2024

    रबी फसलों की बुवाई के लिए इस साल मौसमी दशाएं अनुकूल होने और खेतों में पर्याप्त नमी रहने के कारण गेहूं, जौ, चना समेत कई फसलों का रकबा पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हो चुका है, जबकि सभी रबी फसलों का कुल रकबा पिछले साल से 5.13 फीसदी बढ़ चुका है।

    हालांकि तिलहनों और दलहनों का कुल रकबा पिछले साल से पिछड़ा हुआ है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से पिछले सप्ताह जारी रबी फसलों की बुवाई के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में गेहूं की बुवाई 248.03 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल की इस अवधि के रकबे 226.25 लाख हेक्टेयर से 21.78 लाख हेक्टेयर यानी 9.62 फीसदी ज्यादा है।

    सभी रबी फसलों का कुल रकबा बीते सप्ताह तक 487.09 लाख हेक्टेयर था जोकि पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले 23.77 लाख हेक्टेयर यानी 5.13 फीसदी अधिक है।

    दलहन फसलों की बुवाई 119.16 लाख हेक्टेयर में हुई है जोकि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 1.75 लाख हेक्टेयर कम है, लेकिन रबी सीजन की सबसे प्रमुख दलहन फसल चना का रकबा पिछले साल के मुकाबले 13,000 हेक्टेयर बढ़कर 80.63 लाख हेक्टेयर हो गया है। हालांकि मसूर की बुवाई पिछले साल के मुकाबले 1.14 लाख हेक्टेयर घटकर 13.75 लाख हेक्टेयर रह गया है।

    तिलहन फसलों का रकबा 68.24 लाख हेक्टेयर हुआ है जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान तिलहनों की बुवाई 70.71 लाख हेक्टेयर में हुई थी। प्रमुख रबी तिलहन फसल सरसों का रकबा 61.46 लाख हेक्टेयर हुआ है जोकि पिछले साल के 63.76 लाख हेक्टेयर से 2.30 लाख हेक्टेयर कम है।

    मोटे अनाजों वाली फसलों का रकबा पिछले साल से 4.22 लाख हेक्टेयर बढ़कर 40.32 लाख हेक्टेयर हो गया है। मोटे अनाजों में जौ का रकबा 76,000 हेक्टेयर बढ़कर 6.85 लाख हेक्टेयर हो गया है और ज्वार की बुवाई 23.52 लाख हेक्टेयर में हुई है जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 4.22 लाख हेक्टेयर अधिक है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *