Thu. Dec 19th, 2024
    रणबीर कपूर बने मेल परफ्यूम ब्रांड 'वाइल्ड स्टोन' के ब्रांड एम्बेसडर

    बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर मशहूर मेल परफ्यूम ब्रांड वाइल्ड स्टोन का चेहरा बन गए हैं। उनकी खुशबू इस टैगलाइन-‘लोग तो नोटिस करेंगे’ के साथ विश्व कप 2019 में सभी वैश्विक दर्शको का दिल जीत रही है। McNROE के संस्थापक और एमडी नरेंद्र दागा ने कहा-“रणबीर का शांत स्वभाव और सहज संवेदनाएं पूरी तरह से हमारे ब्रांड वाइल्ड स्टोन से मिलती हैं। हम सभी आधुनिक-आत्मविश्वास-समावेशी पुरुषत्व के बारे में हैं और मुझे खुशी है कि रणबीर जैसे युवा आइकन ने हमारे साथ साझेदारी करना चुना है।”

    इस नयी साझेदारी के साथ, वाइल्ड स्टोन ने अपने रचनात्मक साझीदार ओगिलवी और निर्माता साझीदार गुड मोर्निंग फिल्म्स के साथ मिलकर हाल ही में विश्व कप 2019 को केन्द्रित कर एक अभियान निकाला है। इसमें तीन शोर्ट फिल्म्स है जिसका उद्देश्य ब्रांड की खुशबू का विश्व कप 2019 में प्रचार करना है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे रणबीर इसकी खुशबू का इस्तेमाल कर, बाकि देशो के लोगो को भी भारत का समर्थन करने के लिए मना लेते हैं।

    मिस्टर दागा ने आगे कहा-“वाइल्ड स्टोन और रणबीर कपूर दोनों में आत्मविश्वास की खुशबू है। ये परफेक्ट साझेदारी निश्चित रूप से दर्शको पर गहरी छाप छोड़ेगी। युवाओं के बीच बड़ी अपील होने के कारण, वाइल्ड स्टोन अब ब्रांड को देशव्यापी रूप से और बड़ा बनाने का उद्देश रख रहा है जो प्रतिभाशाली बॉलीवुड सुपरस्टार से जुड़ने के बाद पूरा हो पाएगा।”

    अब फिल्मो की बात की जाये तो, रणबीर इन दिनों वाराणसी में अपनी गर्लफ्रेंड और सह-कलाकार आलिया भट्ट के साथ साइंस-फिक्शन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं। अयान मुख़र्जी द्वारा निर्देशित फिल्म इस साल दिसम्बर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होने वाली थी लेकिन प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम बचने के कारण, इसकी रिलीज़ डेट आगे खिसका कर अगले साल गर्मियों में कर दी गयी है।

    https://youtu.be/E2oWgXsICxU

    करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, अक्किनेनी नागार्जुन और सौरव गुर्जर भी नज़र आयेंगे।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *