Mon. Dec 23rd, 2024
    रणदीप राय ने दी शो 'ये उन दिनों की बात है' के सीजन 2 पर प्रतिक्रिया

    लाखों मिन्नतों के बाद भी, रणदीप राय और आशी सिंह अभिनीत शो ‘ये उन दिनों की बात है‘ 16 अगस्त को खत्म हो रहा है और फैंस अभी भी सदमे में हैं। शो छोटे परदे पर 90 के दशक का जमाना लेकर आया था जिससे काफी लोगो की यादें ताज़ा हो गयी थी लेकिन अफ़सोस अब वो दुनिया फिर देखने को नहीं मिलेगी। लेकिन एक खुशखबरी है। ऐसा बताया गया है कि शो का जल्द दूसरा सीजन भी आ सकता है।

    पिंकविला से बातचीत के दौरान, रणदीप ने सीजन 2 के ऊपर अपने विचार रखे। अभिनेता ने पॉइंट आउट किया कि कैसे ‘ये उन दिनों की बात है’ जैसे शो को फिर से बनाना मुश्किल काम होने वाला है लेकिन अगर ये वापस आया तो वह इसके लिए तैयार हैं। उनके मुताबिक, “इस शो को फिर से बनाना बहुत मुश्किल काम है, 90 के दशक की वाइब को बनाना आसान नहीं है, इसलिए मुझे यकीन नहीं है (कि दूसरा सीजन आएगा) लेकिन बेशक, अगर ये आया तो क्यों नहीं? बिलकुल। सात समुन्दर पार आके करूँगा।”

    naina-sameer

    सबसे ज्यादा शो के बारे में क्या याद करेंगे? रणदीप ने बताया-“मैं ढाई साल से किरदार को जी रहा हूँ और मैं सबकुछ याद करूँगा, मेरा सेट, मेरा कमरा, मेरे सह-कलाकार, मेरे निर्देशक, 90 के दशक का सेट, गीत, नैना, समीर, सबकुछ। चूँकि हम 90 के दशक में सेट हुई कहानी कर रहे थे, सेट पर हर दिन हमारे लिए अलग होता था। हम सचमुच शो को बहुत याद करेंगे।”

    उन्होंने साझा किया कि शुरू में उन्हें बहुत झटका लगा था क्योंकि शो को बहुत पसंद किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि कैसे शो सभी लोगो के दिल से जुड़ा। उनके मुताबिक, “मैं इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि मैं शो का हिस्सा हूँ लेकिन ये वास्तव में कई लोगो के दिल से जुड़ा है। कई टीवी और बॉलीवुड अभिनेता और बिरादरी के लोगो ने मेरे पास आकर, हमारी शो के लिए सराहना की है।”
    sameer

    अंत में जब रणदीप से पूछा गया कि वह आगे किसी तरह का शो करना चाहेंगे? हैंडसम हंक ने जवाब दिया कि वह दोबारा युवा कॉलेज ड्रामा करना चाहते हैं।

    https://youtu.be/c56l3LEz5mQ

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *