Tue. Dec 24th, 2024

    दिल्ली ने अपने दो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों शिखर धवन और ईशांत शर्मा के दम पर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के चौथे और आखिरी दिन शनिवार को हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। इस सीजन में दिल्ली की यह पहली जीत है। ईशांत ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लेकर हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया।

    ईशांत से पहले धवन ने पहली पारी में 140 रन बनाकर दिल्ली को 284 रनों का स्कोर दिया। दिल्ली ने फिर हैदराबाद को पहली पारी में सिर्फ 69 रनों पर ढेर कर दिया और हैदराबाद को फॉलोऑन दिया।

    दूसरी पारी में हैदराबाद ने तन्यम अग्रवाल (103) और मेहेदी हसन (71) के दम पर 198 रन बना दिल्ली को 84 रनों का मामूली लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को दिल्ली ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    दिल्ली ने दिन की शुरुआत 24 रनों पर बिना किसी नुकसान के ही थी। इसी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने कुणाल चंदेला (6) को आउट कर दिल्ली को पहला झटका दिया। शिखर धवन (21) 46 के कुल स्कोर पर रवि किरण का शिकार बने। नीतीश राणा (6) को भी रवि किरण ने आउट किया।

    ध्रूव शौरे ने 32 और जोंटी सिद्धू ने सात रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *