Mon. Dec 23rd, 2024
    शुभमन गिल

    रणजी ट्रॉफी इलाईट ग्रुप ‘बी’ मैच के दूसरे दिन तमिलनाडु की पहली पारी के 215 रनों के जवाब में शुभमन गिल ने 234 गेंदो में नाबाद 199 रन बनाए जिसमें 21 चौके और 4 छक्के शामिल है, इसके चलते पंजाब की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान में 308 रन बनाए है।

    पंजाब की टीम से ओपनिंग करने उतरे 19 साल के शुभमन गिल औऱ जीवनजोत सिंह ने पंजाब की टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहली विकेट के लिए 107 रनो की साझेदारी की, जिसके बाद जीवनजोत सिंह 33 रन बनाकर आउट हो गए। पंजाब के इन दोनो युवां बल्लेबाजो ने तमिलनाडु के तेज गेंदबाज टी नटराजन, एम मोहम्मद और के विगनेश को जमकर धोया।

    जीवनजोत सिंह के आउट होने के बाद पंजाब की तरफ से अनमोलप्रीत सिंह तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, और जल्द 7 रन बनाकर पवैलियन लौट गए लेकिन एक तरफ से गिल के बल्ले से रन निकलने कम नही हुए। जब अनमोलप्रीत सिंह आउट हुए तब टीम का स्कोर 128 रन था।

    अनमोलप्रीत सिंह के आउट होने के बाद पंजाब के कप्तान मंदीप सिंह चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होने गिल के साथ साझेदारी बनानी शुरु की और पंजाब की टीम को एक मजबूत स्थिति की तरफ बढ़ाना शुरु किया।

    गिल ने उसके बाद भी अपने बल्ले के आक्रमण को कम नही होने दिया और बड़े शॉर्ट लगाने जारी रखे, वही मंदीप सिंह ने अपनी पारी में आराम-आराम से रन जोड़ने शुरु किए।

    गिल, इस साल की शुरुआत में अंडर -19 विश्वकप में भारत की जीत के सितारों में से एक खिलाड़ी थे, गिल की बल्लेबाजी की तारीफ अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी की थी।

    खराब लाईट की वजह से दूसरे दिन का खेल जल्दी रोक दिया गया और जिसके चलते गिल दूसरे दिन अपना दोहरा शतक नही बना पाए, लेकिन उन्होने पंजाब की टीम के लिए 93 रनो की बढ़त बना ली है।

    एडिलेड 2003 में राहुल द्रविड़ के बाद वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं, जो प्रथम श्रेणी के इतिहास में एक दिन के खेल के अंत में 199 रन पर नाबाद बने रहे है।

    संक्षिप्त स्कोर: तमिलनाडु ने 84 ओवरों में 215 रन बनाए (विजय शंकर 71, एम मोहम्मद 27, दिनेश कार्तिक 26, मनप्रीत सिंह ग्रेवाल 55 रन देकर 5 विकेट) बनाम पंजाब। पंजाब की टीम 79 ओवरों में 2 विकेट खोकर 308 रन (शुभमन गिल 199 नाबाद, मनदीप सिंह 90 नाबाद)

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *