Thu. Jan 23rd, 2025
    हार्दिक पांड्या

    भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जो की सिंतबर में खेले गए एशिया कप के बाद से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होने बड़ौदा की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हुए मुंबई के खिलाफ पहली इनिंग में अर्धशतक बनाया, जिसकी बदौलत मुंबई की टीम पहली इनिंग में बस 33 रन की ही बढ़त बना पायी।

    पांड्या ने पहली इनिंग मे मुंबई के पांच विकेट भी चटकाए थे, जिसके बाद उन्होने अपनी टीम बड़ौदा के लिए 137 गेंदो का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए, पहली इनिंग में बड़ौदा की टीम 436 रन बनाकर आलआउट हो गई थी।

    हार्दिक पांड्या उस समय क्रीज पर आए थे जब बड़ौदा की टीम के 307 रन पर 3 विकेट थे, उसके बाद वह टीमो को 436 रनो के स्कोर तक लेकर गए। हार्दिक पांड्या इस मैच में पहले आउट हो गए थे लेकिन गेंद नौ बॉल निकली।

    उसके बाद अपनी दूसरे इनिंग की शुरुआत करने आयी मुंबई की टीम को पंडया ने शुरुआती दो झटके दे दिये, उस वक्त टीम का स्कोर 11 रन था।

    इससे पहले इस दिन की शुरुआत बड़ौदा की टीम ने 244 रन पर 1 विकेट के साथ की थी उस वक्त वाघमोडे (87) और सौलंकी (128) रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

    सौलंकी अपना विकेट 11वें ओवर की पहली गेंद में खो बैठे थे, वह 133 रन बनाकर मध्यम वर्ग के पेसर रॉयस्टन दास का शिकार बने, उसके बाद वाघमोडे भी 114 रन बनाकर आउट हो गए, उनका विकेट भी रॉयस्टन दास को मिला, उस वक्त बड़ौदा की टीम का स्कोर 307 रन पर 3 विकेट था।

    उसके बाद बल्लेबाजी करने आए शिवालिक शर्मा और पांड्या के बीच 44 रनो की साझेदारी हुई जिससे लग रहा थी की बड़ौदा की टीम एक बड़ा स्कोर बनाएगी लेकिन वह (51) रन बनाकर आउट हो गए और उसके बाद एख तरफ से पांड्या बल्लेबाजी करते रहे और एक तरफ से विकेट गिरते रहे, जिसके बाद एक वक्त टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 379 रन था।

    उसके बाद पांड्या ने भार्गव भट्ट के साथ साझेदारी की जिन्होने पहली इनिंग में मुंबई के चार विकेट चटकाए थे और बडौदा की टीम को 436 के स्कोर तक लेकर गए।

    लेकिन आकाश पार्कर ने भट्ट और ऋिषि आरोटे को लगातार दो गेंदो में आउट किया औऱ टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान में 432 रन था।

    उसके बाद बड़ौदा के लुकमन मेरीवाला बल्लेबाजी करने आए और उसके बाद पांड्या टीम के लिए 4 रन औऱ जोड़ने में कामयाब हुए और रायस्टन दिआस का शिकार हो गए।

    मुंबई की टीम से पहली इनिंग में डिआस ने 99 रन देकर 4 विकेट हासिल किये, उनके साथ शुभम रांजणे ने 62 रन देकर 3 विकेट और पार्कर ने 52 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *