Tue. Nov 5th, 2024
    रणजी ट्राफी

    सौराष्ट्र और कर्नाटका के बीच राजकोट मे खेले जा रहे मैच मे तीसरे दिन 20 विकेट गिरे, जिसके साथ कर्नाटका की टीम को 87 रन से हार का सामना करना पड़ा। सौराष्ट्र की टीम ने पहली इनिंग मे 99 रनो से लीड ले रखी थी, जो कि उनके लिए फायदेमंद साबित हुई क्योकि दूसरी इनिंग मे टीम केवल 79 पर ही ऑलआउट हो गई, वही इस पिच मे तीसरे दिन बहुत उछाल और स्विंग देखने को मिला जिसके चलते कर्नाटका की टीम भी ज्यादा रन नही बना पायी और दूसरी इनिंग मे केवल 91 पर ऑलआउट हो गयी, सौराष्ट्र की टीम से दूसरी इनिंग मे कमलेश मकवाना ने पांच विकेट लिये, और डी जडेजा ने इसी के साथ इस पूरे मैच मे अपने नाम 11 विकेट किये, और अपने कप्तान जयदेव शाह को एक यादगार विदाई दी।

    वही उत्तर-प्रदेश की तरफ से दूसरी इनिंग मे रिंकू सिंह 42* औऱ सुरेश रैना ने 66* के साथ अपनी टीम को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करवायी, और पांचवे विकेट के लिए 82 रनो की साझेदारी की। जम्मू की टीम ने पहली इनिंग मे 102 रनो की लीड से बढ़त बना रखी थी लेकिन, दूसरी इनिंग मे टीम 11 रन पर ही ऑलआउट हो गयी, औऱ उत्तर-प्रदेश की टीम के सामने 214 रनो का लक्ष्य रखा।

    उसके बाद बरोदा और छत्तीसगढ़ के बीच वडोदरा मे खेले जा रहे मैच मे बरोदा की टीम ने 9 विकेट से मैच मे जीत दर्ज की, बरोदा की तरफ से युसुफ पठान ने लोवर आर्डर के दो विकेट चटकाए थे, और छत्तीसगढ़ की टीम ने बरोदा के सामने 28 रनो का लक्ष्य रखा जो कि बरोदा की टीम ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    राजस्थान और असम के बीच खेले गए मैच मे राजस्थान की टीम के अनिकेत हीरो रहे उन्होन दूसरी इनिंग मे पांच विकेट लिए और पूरे मैच मे मिलाकर 10 विकेट अपने नाम किये, जिसके चलते राजस्थान की टीम ने एक इनिंग और 43 रन से मैच जीता। यह राजस्थान की पहली बोनस प्वाइंट जीत थी। यह राजस्थान की टीम की पांच मैचो मे चौथी जीत है।

    बल्लेबाजो द्वारा बहेतरीन बल्लेबाजी

    अजय रोहेरा के नाबाद 267 रन, रणजी ट्रॉफी मे अबतक किसी डेब्यू प्लेयर के सबसे ज्यादा रन है, जिसकी वजह से मध्य-प्रदेश की टीम ने हैदराबाद की टीम को एक इनिंग और 253 रनो से मात दी है। मध्य प्रदेश की टीम से इस मैच मे सबसे ज्यादा 12 विकेट आवेश खान ने लिये।

    वही दिल्ली और आंध्र-प्रदेश के बीच चल रहे मैच में गंभीर ने पहली इनिंग मे अपने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का 43 शतक लगाया और यह उनका फेयरवेल मैच भी था। दिल्ली की तरफ से पहली इनिंग मे कप्तान ध्रुव शोरे ने 98 रन बनाए और अपने शतक से चूंक गए, पहली इनिंग मे दिल्ली की टीम ने 43 रन की लीड बना रखी थी।

    उत्तराखंड और मेघालय के बीच खेले जा रहे मैच की पहली इनिंग मे उत्तराखंड की टीम से विनीत सक्सेना और रजत भाटिया ने तीसरे दिन बहतरीन बल्लेबाजी का नमुना दिखाया और दोनो ने दोहरे शतक जड़े। इन दोनो ने पांचवे विकेट के लिए 399 रनो की साझेदारी की, औऱ उत्तराखंड की टीम ने पहली इनिंग मे मेघालय को 180 रनो की लीड दी।

    बल्लेबाज जिन्होने किया प्रभावित

    तमिलनाडु औऱ केरल के बीच चेन्नई मे खेले जा रहे मैच मे तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत का अच्छा प्रदर्शन जारी है, वही बाबा इंद्रजीत ने दूसरी इनिंग मे भी 92 रन बनाए है, तमिलनाडु की टीम ने दूसरी इनिंग मे 252/7 पर अपनी पारी घोषित की। केरल की तरफ से दूसरी इनिंग मे सिजमोन जोसेप ने 4 विकेट लिये, और तमिलनाडु ने केरला के सामने जीत के लिए 369 रनो का लक्ष्य रखा।

    मुंबई औऱ महाराष्ट्रा के बीच चल रहे मैच मे सिद्देश लाड पहली इनिंग मे 97 रन बनाकर आउट हो गए और अपने शतक से चुक गए उनके साथ लोवर आर्डर के बल्लेबाज शुभम रांजणे ने पहली इनिंग मे नाबाद 54 रन बनाए, और मुंबई की टीम पहली इनिंग मे 273 रन पर ऑलआउट हो गयी, महाराष्ट्र की टीम ने पहली इनिंग मे 79 रन की लीड बनायी। वही दूसरी इनिंग मे महाराष्ट्र की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजो ने 58 रन की साझेदारी की और टीम को पहला झटका 77 रन पर लगा और उसके बाद टीम के विकेट गिरते गए और 104/5 विकेट हो गए, महाराष्ट्र की टीम ने मुंबई के ऊपर 191 रनो की लीड चढ़ा दी है और पांच विकेट अभी हाथ मे है।

    गोवा और सर्विस के बीच खेल जा रहे मैच मे रजत पलिवाल ने सर्विस की तरफ से 94 रन बनाए और उनके साथ नवनीत सिंह ने 67 और गहलोट राहुल सिंह ने 81* रन बनाए थे। दूसरी इनिंग मे सर्विस की टीम ने 202 रन की लीड बना ली है और अभी पांच विकेट हाथ मे हैं।

    बड़ी जीत वाले रणजी मैच 

    बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच मे बिहार की टीम ने एक इनिंग और 317 रन से मैच जीत लिया है। अरुणाचल की टीम दूसरी इनिंग मे केवल 135 रन ही बना पायी। बिहार की तरफ से आशुतोष अमन ने दूसरी इनिंग मे सात विकेट लिये, अरुणाचल प्रदेश की तरफ से दूसरी इनिंग मे सम्राट सेठ ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए।

    वही मणिपुर और नागालैंड के बीच खेले गए मैच मे मणिपुर की टीम ने नागालैंड को 7 विकेट से मात दी है। नागालैंड की टीम से विकेटकीपर केबी पवन ने 131 रन बनाए और नागालैंड की टीम ने 124 रन की लीड बनायी, और मणिपुर की टीम से यशपाल सिंह ने दूसरी इनिंग मे 5 विकेट लिए।वही पुडुचेरी और सिक्किम के बीच खेले दा रहे मैच पुडुचेरी की टीम ने एक इनिंग और 238 रन से मैच जीता, पुडुचेरी की तरफ पहली इनिंग मे विकनेशरण ने 102 और फाविद अहमद ने 103 रन बनाए। पुडुचेरी की तरफ से दूसरी इनिंग मे पंकंज सिह और डी रोहित ने 4-4 विकेट लिये। सिक्कम की टीम पहली इनिंग मे 92 और दूसरी इनिंग मे 45 रन पर ऑलआउट हो गयी।

    अंतिम दिन तक जाने वाले मैच

    त्रिपुरा की टीम को जीत के लिए 58 रन और चाहिए और उनके हाथ मे इस वक्त तीन विकेट है प्रतयुश सिंह इस समय क्रीज पर 23 पर नॉटआउट है।

    सौरभ तिवारी ने ओडिशा के खिलाफ झारखंड की टीम की तरफ से नाबाद 132 रन बनाए , और अपनी टीम के लिए दूसरी इनिंग मे 288 रन जोड़े और ओडिशा की टीम के सामने 318 रन का लक्ष्य रखा। ओडिशा की टीम को फाइनल दिन मे 179 रन चाहिए औऱ अभी 7 विकेट उनके हाथ मे है।

    महेश रावत के 119 रनो की बदौलत ने 8वे और 9वे विकेट के लिए 181 रन जोड़े और रेलवे की टीम ने 547/9 पर पारी घोषित की। इसके जबाब मे गुजरात की टीम ने 367 रन बनाए। आखिरी दिन के खेल मे गुजरात को अभी पहली इनिंग की बराबरी के लिए 176 रन और बनाने है।

    पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे मैच मे पंजाब की टीम पहली इनिंग मे 84 रन ही बना पायी। हिमाचल की टीम ने पहली इनिंग मे 390 रन बनाए थे, वही बाद मे फौलोआन खेलने आयी पंजाब की टीम दोबारा 199 रन पर ढेर हो गयी। दूसरी पारी में हिमाचल प्रदेश की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट गुरविंदर सिंह ने लिए, और हिमाचल की टीम ने यह मैच एक इनिंग और 107 रन से जीता।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *