Sat. Jan 4th, 2025
    उमेश यादव

    उमेश यादव ने वायनाड की पिच में बेहतरीन गेंदबाजी कर केरल की टीम के रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुचने की उम्मीदो में पानी फेर दिया। इस तेज गेंदबाज ने दोनो पारियो में मिलाकर 12 विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम विदर्भ को एक इनिंग और 11 रन से सेमीफाइनल मैच जीतवाकर, लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया।

    दूसरे सेमीफाइनल मैच में जो बैंगलोर में खेला जा रहा है, कर्नाटक की तरफ से इस मैच में रोनित मोरे ने बेहतरीन गेंदबाजी की और सौराष्ट्र के पांच विकेट चटकाए। दूसरे दिन के स्टंप तक, सौराष्ट्र की टीम 7 विकेट के नुकसान में 227 रन बना पायी और अभी भी कर्नाटक से 48 रन पिछे है। कर्नाटक ने पहली पारी में 275 रन बनाए थे।

    केरल बनाम विदर्भ, वायनाड

    उमेश, जब से ऑस्ट्रेलिया से लौटे है और विदर्भ की टीम से क्वार्टरफाइनल मैच से शामिल हुए है, उन्होने दो रणजी मैचो में 21 विकेट लिए है, उन्होने क्वार्टरफाइनल मैच में उत्तराखंड के खिलाफ 12 विकेट अपने नाम किए थे।

    उमेश यादव ने केरल की दूसरी पारी में 31 रन देकर पांच विकेट चटकाए है। जहां केरल की टीम 24.5 ओवर खेलकर केवल 91 रन ही बना पायी थी। मिडियम-पेसर गेंदबाज यश ठाकुर ने भी विदर्भ के लिए दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की और 28 रन देकर चार विकेट चटकाए।

    गत चैंपियंस की टीम ने दूसरे दिन की शुरूआत 171/5 में की थी और पूरी टीम 52.4 ओवर खेलकर 208 रन ही बना पायी, और पहली पारी में 102 रन की बढ़त बनायी। मैच के पहले दिन, उमेश ने 48 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे और केरल की टीम को 106 रन पर ढेर किया था। केरल की टीम से संदीप वारियर ने पहली इनिंग में 57 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे।

    विदर्भ की टीम 3 फरवरी को फाइनल मैच में, दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम कर्नाटक या सौराष्ट के खिलाफ मैच खेलेगी।

    कर्नाटक बनाम सौराष्ट्र, बैंगलौर

    कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच मैच की बात करे तो दोनो टीमो के बीच इस वक्त कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। जहां पहली इनिंग में कर्नाटक की टीम ने 275 रन बनाए थे। टीम से इस मैच में शानदार तीन अर्धशतक देखने को मिले, जिसमें कप्तान मनीष पांडे, श्रेयस गोपाल और श्रीनिवास की नाबाद 83 रन की पारी शामिल है। वही सौराष्ट्र की टीम से पहली पारी में सबसे अधिक 4 विकेट कप्तान जयदेव उनादकट ने लिये थे।

    वही सौराष्ट्र की टीम की बल्लेबाजी की बात करे तो, दूसरे दिन के अंत तक टीम 7 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिये है। टीम से सबसे अधिक रन विकेटकीपर बल्लेबाज स्नेल पटेल ने 85 और शेलडन जेक्सन ने 46 रन की पारी खेली। कर्नाटक की टीम से सबसे सफल गेंदबाज रोनित मोरे रहे उन्होनें टीम के लिए पांच विकेट चटकाए।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *