भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर जो इस समय कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच खेल रहे है। बेंगलुरु के एम. चेन्नई स्वामी स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले में प्रशंसको ने पुजारा को चीटर कह कर पुकारा। क्योंकि कल जब वह दूसरी इनिंग में अपनी टीम सौराष्ट्र के लिए बल्लेबाजी करने आए, तो विनय कुमार के गेंदबाजी में गेंद उनके बल्ले के किनारे से लगकर विकेटकीपर के हाथ में गई। जिसके बाद विनय कुमार अपने टीम के साथ उनके आउट होने का जश्न मनाने लगे, लेकिन ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हे नॉट-आउट दिया, जिसके बाद सब हैरान रहे गए।
https://twitter.com/NaaginDance/status/1089430447921209344
जिसके बाद विनय कुमार अंपायर से कुछ बात करते हुए दखाई दिए, जिसमें ऐसा दखाई दे रहा था कि वह अंपयार के निर्णय से नाखुश है। और ना ही कर्नाटक की टीम के पास कोई और विकल्प था, इसलिए उन्होने अंपयार का निर्णय मानना ही पड़ा। दर्शकों को पुजारा का यह व्यवहार बिलकुल पसंद नही आया न और जब ड्रेसिंग रूम के लिए वापस लौट रहे थे तो उन्हे चीटर, चीटर कर के पुकारा गया।
“Cheater” is the reception Saurashtra batsmen received after Pujara denied to walk after edging twice in two innings. Sayied Khalid, well done Sir. #KARvSAU pic.twitter.com/cNVa0Nd53B
— Thilak Ram (@Thilak_Rama) January 27, 2019
अंपायर की इस गलती से कर्नाटक को मैच में भारी नुकसान हुआ, जिसकी वजह से पुजारा और जेक्सन नें चौथे विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी कर ली। और अब सौराष्ट्र की टीम को जीत के लिए केवल 55 रन की जरूरत है। सौराष्ट्र की टीम अगर यह मैच जीत लेती है तो टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच जाएगी।
टीम का स्कोर तब 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन था, जब पुजारा को अंपायर द्वारा गलत नॉटृआउट करार दिया गया था, जहां कर्नाटक की टीम ने मैच में अच्छी वापसी कर रखी थी। हालांकि, उसके बाद पुजारा और जेक्सन ने मिलकर कर्नाटक के गेंदबाजो के लिए मैच में वापसी करनी मुश्किल कर दी।
इस मैच की विजेता टीम रणजी ट्रॉफी 2018-19 के फाइनल मुकाबले में विदर्भ की टीम से भिड़ेगी। विदर्भ की टीम का यह लगातार दूसरा रणजी ट्रॉफी का फाइनल है। इससे पहले सीजन में टीम ने रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। और सेमीफाइनल मैच में केरल की टीम को हराकर, उन्होने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।