Thu. Jan 16th, 2025

    मौजूदा विजेता विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के आगामी 2019-2020 सीजन के पहले मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान फैज फजल के हाथों में ही है। विदर्भ को अपना पहला मैच नौ से 12 दिसंबर के बीच विजयवाड़ा के डॉ. गोकारराजू गांगाराजू एसीए क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलना है।

    सयैद मुश्ताक अली टी-20 में टीम में शामिल रहे दर्शन नालकंडे और ऋषभ राठौड़ को रणजी ट्रॉफी के पहले मैच के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। विकेटकीपर जितेश शर्मा हालांकि टीम में हैं।

    चयनकर्ताओं ने साथ ही अंडर-23 सी.के. नायडू ट्रॉफी के लिए भी टीम का ऐलान किया है, जहां टीम की कमान अर्थव ताइदे को सौंपी गई है।

    विदर्भ रणजी ट्रॉफी टीम : फैज फजल (कप्तान), अक्षय कोल्हर, वसीम जाफर, गणेश सतीश, मोहित काले, अक्षय वाडकर, आदित्य सरवटे, अक्षय वघारे, रजनीश गुरबानी, ललित यादव, यश ठाकुर, सुनीकेत बिनगेवार, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षय कारनेवर, आर. संजय।

    सी.के. नायडू ट्रॉफी के लिए विदर्भ अंडर-23 टीम : अर्थव ताइदे, सिद्धेस वाथ, पवन परनाते, नयन चाव्हाण, अनिरुद्ध चौधरी, याश राठौड़, सौरभ थुबिरकर, यश कदम, मोहित राउत, दर्शन नालकंडे, पर्थ रेखाडे, आदित्य ठाकरे, सौरभ दुबे, नचिकेत भुते, गौरव धोब्ले।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *