Mon. Dec 23rd, 2024
    वसीम जाफर

    अुनभवी बल्लेबाज वसीम जाफर ने उत्तराखंड के खिलाफ नागपुर में रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पहली इनिंग में दोहरा शतक लगाया। जिसके बाद तीसरे दिन के खेल के अंत तक विदर्भ की टीम ने 204 रन की बढ़त बना ली है।

    विदर्भ की टीम की पहली इनिंग अभी खत्म नही हुई है और मैच में बस दो दिन का खेल और बाकी है, मेजबान टीम ने इतना बड़ा पहाड़ स्कोर खड़ा कर के यह साफ कर दिया है कि वह रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने को तैयार है। तीसरे दिन के खेल के अंत तक विदर्भ की टीम ने 6 विकेट के नुकसान में 559 रन बना लिये है।

    बुधवार का खेल संजय रामास्वामी और वसीम जाफर ने एक साथ शुरु किया जब टीम का स्कोर 260 रन पर एक विकेट था, उसके बाद दोनो खिलाड़ी 141 और 206 रन बनाकर आउट हो गए।

    इन दोनो खिलाड़ियो के बीच दूसरे विकेट के लिए बेहतरीन 304 रन की साझेदारी हुई। जहां अपनी इस साझेदारी के बाद विपक्षी टीम की जीत की उम्मीदे कम आ रही है। उत्तराखंड की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी में शामिल हुई है।

    दूसरे दिन के खेल के अंत तक रामास्वामी ने नाबाद 112 रन बनाए थे, जिसके बाद अगले दिन उन्होने अपनी पारी में 29 न और जोड़े और 141 पर आउट हो गए।

    अपनी 278 गेंदो की पारी में रामास्वामी ने 20 चौके लगाए। रामस्वामी के खेल से 40 साल के जाफर की पारी में कोई बदलाव नही आया और इस प्रकिया में उन्होने अपना 9वां फर्स्ट-क्लास दोहरा शतक लगाया, विदर्भ की तरफ से यह उनका दूसरा दोहरा शतक था।

    उम्र सिर्फ जाफर के लिए एक संख्या साबित हो रही है, वह सभी के आंखो की रोशनी बन रहे है, उन्होने अपनी 296 गेंदो की पारी में 26 चौके लगाए।

    विदर्भ की बल्लेबाजी में इतना दम था कि बाद में भी उनके खिलाड़ी नही रुखे औऱ विकेटकीपर अक्षय वाडकर ने (98) और अदित्य सारवाटे (नाबाद 57) रन बनाए। जिसेक बाद वह विपक्षी गेंदबाजो को विफल करने में सक्षम है।

    अक्षय वाडकर ने अपनी 167 गेंदो की इनिंग में 14 चौके लगाए, लेकिन वह शतक से चूंक गए।

    सारवटे और अक्षय वाखरे तीसरे दिन के खेल के अंत तक क्रीज पर बने हुए है।

    संक्षिप्त स्कोर: उत्तराखंड 355 बनाम विदर्भ 559/6 ( वसीम जाफर 206, संजय रामास्वामी 141, अक्षय वाडकर 98; डी के शर्मा 2-87)।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *