बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को बंगाल की तरफ से रणजी ट्रोफी के इलाइट ग्रुप- बी मैच में खेलने की मंजूरी दे दी हैं। बंगाल का मैच केरल के साथ मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से होने वाली 4 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम में चुना गया हैं इसको मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें एक इनिंग में बस 15 ओवर डालने को कहा हैं। वह हर ओवर के बाद दो से 3 ओवर के ग्रेस में गेंदबाजी कर सकते हैं।
बीसीसीआई ने हर दिन के खेल खत्म होनें के बाद बंगाल क्रिकेट मैनेजमेंट से शमी की फिटनेस पर रिपोर्ट मांगी हैं। बंगाल ने बीसीसीआई की शर्तो के बाद शमी को बंगाल के 16 प्लेयरों की लिस्ट में शामिल कर लिया हैं। शमी के टीम में शामिल होने के बाद बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने कहा,” भारत स्पष्ट रुप से पहले आता हैं और हमें बीसीसीआई ने जो कहा हैं, उसका सम्मान करना होगा।
कप्तान मनोज तिवारी ने कहा शमी के 15 ओवर टीम के लिए पर्याप्त हैं, हमें उनकी क्षमता के बारे में जानते हैं। वह 15 ओवरों में टीम को विकेट लेकर देने की क्षमता रखते हैं।
टीम चयन के दौरान सलेक्टर्स ने केरल के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए मीडियम पेसर बी अमित और शाहबाज अहमद को टीम से ड्रोप किया हैं। बंगाल की तरफ से ओपनिंग करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन भी टीम में नजर नहीं आएंगे क्योंकि वह इस वक्त न्यूज़ीलैंड के टूर के लिए इंडिया ए के साथ जुड़ गए हैं। बल्लेबाज पुरब जोशी को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया हैं, और तेज गेंदबाज अमित कुलिया की भी टीम में वापसी हो गई हैं।
रितिक चटर्जी भी टीम से खेलने के लिए एक दम फिट हैं, उन्हीं के साथ अशोक डिंडा ओर इशान पोरेल भी टीमे में खेलने के लिए फिट हैं जो कि मध्य प्रदेश की दूसरी इंनिंग में तनाव की वजह से गेंदबाजी नहीं कर पाये थे।