Tue. Nov 5th, 2024
    हार्दिक पंड्या

    भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जो कि सितंबर मे एशिया कप के दौरान बैक इंजरी के कारण टीम से बाहर चल रहे थे, उनको बड़ौदा की टीम मे मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी मैच मे जगह दी गई है, मैच 14 दिसम्बर से खेला जाएगा। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएसन के प्रभारी सचिव उन्होने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि बड़ौदा की टीम मे पांड्या को चुना गया है। 25 साल के हार्दिक पांड्या जो कि एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए, वह इस वक्त ऑस्ट्रेलिया मे चल रही टेस्ट सीरीज मे टीम के साथ नही है।

    हार्दिक को टीम मे जगह बाबाशफी पठान जो कि खुद भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है उनकी जगह दी गई है। बड़ौदा और मुंबई के बीच 14 दिसंबर को मैच वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा। हार्दिक के अलावा बड़ौदा की 15 सदस्यी टीम मे युसुफ पठान को भी जगह दी गई है, इनके आलावा टीम मे रेगुलर खेलने वाले खिलाड़ी लुकमन मेरीवाला, ऋषि अरोठे और कप्तान देवधर शामिल है।

    इस सीजन बड़ौदा की टीम ने अबतक पांच मैच खेले है। जिसमे उन्हें तीन मैच में ड्रॉ, एक जीत और एक हार मिली है। ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की संयुक्त रैंकिंग मे टीम इस वक्त 13 प्वाइंट के साथ 5वें स्थान पर है। वही 41 बार चैंपियन रह चुकी मुंबई की टीम 5 प्वाइंट के साथ 16वे स्थान पर है।

    मुंबई के खिलाफ अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बड़ौदा की टीम-

    बड़ौदा स्क्वाड: केदार देवधर (कप्तान), आदित्य वाघमोड, विष्णु सोलंकी (उप-कप्तान), यूसुफ पठान, स्वप्निल सिंह, भार्गव भट्ट, सोबे ताई, ऋषि अरोटे, लुकमैन मेरिवाला, शिवालिक शर्मा, मितेश पटेल (विकेटकीपर), धीरेन मिस्त्री , सोयाब सोपरिया, प्रतियुष कुमार और हार्डिक पांड्या

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *