आपको बता दें 2017-18 के रणजी ट्रॉफी के इस सत्र को पहली बार घरेलू क्रिकेट में कीर्तिमान रचते हुए विदर्भ की टीम ने अपने नाम कर लिया है, पहली बार फाइनल में पहुंची विदर्भ ने फाइनल को एक-तरफा खेलते हुए 9 विकेट से अपने नाम किया। दरअसल, रणजी ट्रॉफी के फाइनल में दिल्ली के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के बाद विदर्भ के कप्तान और भारत के लिए एक अंतरास्ट्रीय मैच खेल चुके 32 वर्षीय फैज़ फज़ल का कहना है कि “यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है टीम के नज़रिये से, भारत के लिए खेलना मेरी
व्यक्तिगत सफलता है”।
उन्होंने टीम की जीत के बाद दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि “मैं हमेशा ही टीम-मैन रहा हूं और टीम की जीत ही मेरी जीत है, अपनी टीम के लिए ट्रॉफी जीतना मेरा हमेशा से ही सपना रहा था जो आज सच हुआ है, मैं ग्रुप क्रिकेट दिनों से ही विदर्भ की कप्तानी कर रहा हूं और एक रणजी टीम की अगुवाई करना कोई सरल कार्य नहीं है”।
Vidarbha celebrate after clinching the @paytm #RanjiTrophy 2017-18 with a nine-wicket win over Delhi #Final #DELvVID pic.twitter.com/UEes6Xb7YS
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 1, 2018
विदर्भ की जीत के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी साँझा की।
Vidarbha win their maiden @Paytm #RanjiTrophy in Indore pic.twitter.com/SJMEr3uJEf
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 1, 2018
जीत के बाद जश्न मनाते विदर्भ टीम के खिलाड़ी
आपको बता दें इस जीत में अपनी गेंदबाज़ी से दिल्ली टीम की कमर तोड़ने वाले रजनीश गुरबानी (6-59, 2-92) को “मैन ऑफ़ दी मैच” के अवार्ड से नवाज़ा गया है।