Sat. Jan 4th, 2025
    रणजी ट्रॉफी

    आपको बता दें 2017-18 के रणजी ट्रॉफी के इस सत्र को पहली बार घरेलू क्रिकेट में कीर्तिमान रचते हुए विदर्भ की टीम ने अपने नाम कर लिया है, पहली बार फाइनल में पहुंची विदर्भ ने फाइनल को एक-तरफा खेलते हुए 9 विकेट से अपने नाम किया। दरअसल, रणजी ट्रॉफी के फाइनल में दिल्ली के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के बाद विदर्भ के कप्तान और भारत के लिए एक अंतरास्ट्रीय मैच खेल चुके 32 वर्षीय फैज़ फज़ल का कहना है कि “यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है टीम के नज़रिये से, भारत के लिए खेलना मेरी
    व्यक्तिगत सफलता है”।

    उन्होंने टीम की जीत के बाद दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि “मैं हमेशा ही टीम-मैन रहा हूं और टीम की जीत ही मेरी जीत है, अपनी टीम के लिए ट्रॉफी जीतना मेरा हमेशा से ही सपना रहा था जो आज सच हुआ है, मैं ग्रुप क्रिकेट दिनों से ही विदर्भ की कप्तानी कर रहा हूं और एक रणजी टीम की अगुवाई करना कोई सरल कार्य नहीं है”।

    विदर्भ की जीत के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी साँझा की।

    जीत के बाद जश्न मनाते विदर्भ टीम के खिलाड़ी

    आपको बता दें इस जीत में अपनी गेंदबाज़ी से दिल्ली टीम की कमर तोड़ने वाले रजनीश गुरबानी (6-59, 2-92) को “मैन ऑफ़ दी मैच” के अवार्ड से नवाज़ा गया है।