Sun. Nov 3rd, 2024
    स्नैल पटैल

    विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन, नागपुर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में सौराष्ट्र और विदर्भ की टीम के बीच एक रोमांचक मैच जारी है। जहां मेहमान टीम एक समय मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन सालामी बल्लेबाज स्नैल पटेल की शानदार शतकीय पारी से सौराष्ट्र की टीम ने मैच में वापसी की। तीसरे दिन के खेल में एक समय सौराष्ट्र की टीम के 115 पर चार विकेट गिर गए थे और टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। ओपनर बल्लेबाज स्नेल पटेल खेल के तीसरे दिन उमेश यादव की गेंद में चोटिल भी हो गए थे, लेकिन उन्होने अपनी पारी जारी रखी और फिट होने में ज्यादा समय नही लगाया और अपनी टीम की जिम्मेदारी को समझते हुए शानदार शतक लगाया।

    इस मैच में दोनो टीमो के बल्लेबाजो को बल्लेबाजी में संघर्ष करना पड़ रहा था लेकिन स्नेल पटेल केवल एक ऐसे बल्लेबाज थे, जो पिच को ठीक तरीके से पढ़ पाए और अपनी टीम को विदर्भ के स्कोर के पास लाकर खड़ा कर दिया।

    पारी के आखिरी में सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट और आखिरी खिलाड़ी चेतन सरकारिया, दोनो गेंदबाजो ने विदर्भ की लीड को कम करना शुरू किया और आखिरी विकेट के लिए टीम के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम पहली पारी में 307 के स्कोर तक पहुंच पायी, जो विदर्भ की टीम से केवल पांच रन पीछे थी।

    सरकारिया से पहले, कमलेश मकवाना ने विदर्भ की टीम को लीड को कम करना शुरू किया और जब टीम को 65 रन और चाहिए थे, तब वह स्लिप पर कैच आउट हो गए थे। उनादकट ने 21 गेंदो का सामना करके 15 रन बनाए और उनका साथ इसमें युवा सकारिया ने दिया।

    उनादकट ने बाद में बात करते हुए कहा, मैं जानता था कि सरकारिया बल्लेबाजी करना जानते है। उन्होने सौराष्ट्र की अंडर-23 टीम से भी कई बार अच्छी पारिया खेली है। उनदाकट मानते है कि वह इस समय अच्छे फार्म में नही चल रहे है इसलिए उन्होने अपने आप से पहले डी जडेजा को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था।

    मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम ने पहली पारी में 312 रन बनाए थे। जिसमें उनकी टीम से अक्षय कार्नेवर नें 73 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी। जबाव में बल्लेबाजी करने आए सौराष्ट्र की टीम ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए। जिसमें सालामी बल्लेबाज स्नेल पटेल ने 102 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *